खटीमा: ट्रैक्टर ट्राली की चपेट में आकर फोटोग्राफर की मौत

खटीमा: ट्रैक्टर ट्राली की चपेट में आकर फोटोग्राफर की मौत

खटीमा, अमृत विचार। बीती रात्रि ट्रैक्टर-ट्राली की चपेट में आकर बाइक सवार फोटो ग्राफर गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे तत्काल 108 से नागरिक अस्पताल लाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया।
 
गुरखुड़ा निवासी अजय सिंह मनोला (38) पुत्र गुमान सिंह रविवार को खटीमा स्थित अपना विजय फोटो स्टूडियो बंद कर रात्रि करीब साढ़े नौ बजे बाइक से घर जा रहा था। वह पहेनिया स्थित टंकी के पास पहुंचा ही था कि ट्रैक्टर ट्राली चालक ने एकाएक ब्रेक मार दिया। जिससे अजय सिंह मनोला बाइक सहित उसमें घुस गया और गंभीर रूप से घायल हो गया जबकि ट्रैक्टर चालक ट्रैक्टर ट्राली लेकर फरार हो गया।
 
स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस और 108 पहुंच गए और 108 से घायल को नागरिक अस्पताल लाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आज  पोस्टमार्टम करने का बाद परिजनों को सौंप दिया। मृतक अपने पीछे पत्नी, पुत्र अभिषेक और पुत्री निकिता को रोता बिलखता छोड़ गया है। पुलिस ट्रैक्टर चालक की तलाश कर रहा है।

ताजा समाचार