नैनीताल: उपराष्ट्रपति की सुरक्षा में लगाए गए 723 जवान 

नैनीताल: उपराष्ट्रपति की सुरक्षा में लगाए गए 723 जवान 

नैनीताल, अमृत विचार। उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ गुरुवार को नैनीताल के पास स्थित बाबा नीब करौरी महाराज के दर्शन के लिए कैंची धाम पहुंचेंगे। उपराष्ट्रपति के प्रस्तावित कार्यक्रम को लेकर पुलिस ने अपनी व्यवस्थाएं पूरी कर ली हैं।

बुधवार को नैनीताल स्थित पुलिस लाइन में कुमाऊं आयुक्त दीपक रावत, डीआईजी डॉ. जोगेंद्र रौतेला, जिलाधिकारी वंदना सिंह और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा ने पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक की। इस दौरान उपराष्ट्रपति के नैनीताल भ्रमण के दौरान ड्यूटी में लापरवाही ना बरतने के निर्देश दिए।

एसपी प्रहलाद नारायण मीणा ने बताया उपराष्ट्रपति के कार्यक्रम को देखते हुए कैंची धाम क्षेत्र में 3 पुलिस अधीक्षक, 5 अपर पुलिस अधीक्षक, 9 सीओ, 32 इंस्पेक्टर, 124 सब इंस्पेक्टर, 547 सिपाही, 10 प्लाटून पीएसी तैनात की गई है। 

भवाली से कैंची धाम तक जीरो जोन घोषित, रूट डायवर्ट किया  
भवाली से कैंची धाम क्षेत्र को कार्यक्रम के दौरान जीरो जोन घोषित किया गया है। इस दौरान भवाली से अल्मोड़ा की तरफ जाने वाले वाहनों को डायवर्ट कर रामगढ़ होते हुए अल्मोड़ा की तरफ भेजा जाएगा। उपराष्ट्रपति तय कार्यक्रम के अनुसार सुबह 11 बजे बाबा नीब करौरी महाराज के दर्शन करने पहुंचेंगे।

धाम में दर्शन करने के बाद उपराष्ट्रपति सड़क मार्ग से हल्द्वानी स्थित सेना के हेलीपैड पहुंचेंगे, जहां से पंतनगर विश्वविद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में शिरकत करने जाएंगे। इस दौरान अक्षय प्रहलाद कांडे एसपी बागेश्वर, राम चन्द्र राजगुरु सेनानायक आईआरबी, हरबंस सिंह पुलिस अधीक्षक अपराध यातायात नैनीताल, प्रकाश चंद्र पुलिस अधीक्षक हल्द्वानी समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे। 

पुलिस ने की वीवीआईपी दौरे से पूर्व फ्लीट रिहर्सल 
उपराष्ट्रपति के कैंची धाम के दौरे की पूर्वसंध्या पर बुधवार को पुलिस ने फ्लीट रिहर्सल की। गुरुवार को उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ कैंची धाम दर्शन के लिए आ रहे हैं, इसलिये भवाली में चौराहे पर रामगढ़ रोड तिराहे पर तीस-तीस मिनट ट्रैफिक को रोककर वीवीआईपी फ्लीट दौड़ाई गई। सुरक्षा के मद्देनजर भारी संख्या में पुलिस फोर्स भी भवाली पहुंच गई। भवाली चौराहे पर सीओ भवाली कमान्ड करते नजर आये तो अन्य कई जगहों पर निरीक्षक व सिपाही व्यवस्था बनाने की रिहर्सल करते दिखे। वहीं अचानक रिहर्सल एक्शन के चलते वाहनों को रोकने से पर्यटक व स्कूली बच्चे व अध्यापक परेशान नजर आये।