एडी हेल्थ के निरीक्षण में नदारद मिले नौ चिकित्सक समेत 23 स्वास्थ्य कर्मी, देखें Video 

सीएमएस को लगाई फटकार, अस्पताल सुधारने की दी हिदायत 

एडी हेल्थ के निरीक्षण में नदारद मिले नौ चिकित्सक समेत 23 स्वास्थ्य कर्मी, देखें Video 

सुलतानपुर, अमृत विचार। जिले की जयसिंहपुर तहसील क्षेत्र के बिरसिंहपुर में स्थित सौ शैय्या अस्पताल के हालात बिगड़ते जा रहे हैं। एडी हेल्थ अयोध्या डा. सुशील कुमार चौधरी के आकस्मिक निरीक्षण में पोल खुल गई। सीएमएस डा. राजकमल चौरसिया सौ शैय्या अस्पताल में मौजूद मिले, लेकिन उनके अधीनस्थ नौ चिकित्सक समेत 23 स्वास्थ्य कर्मी नदारद मिले। एडी हेल्थ ने अनुपस्थित चिकित्सकों व स्वास्थ्य कर्मियों के वेतन बाधित करने का आदेश दिया। 

गुरुवार की सुबह क़रीब नौ बजे एडी हेल्थ अयोध्या बिरसिंहपुर स्थित सौ शैय्या अस्पताल आकस्मिक निरीक्षण करने पहुंच गए। निरीक्षण के दौरान सीएमएस डा राजकमल चौरसिया व आकस्मिक सेवा के स्वास्थ्य कर्मी ही मौजूद मिले। जिससे एडी हेल्थ ने नाराजगी जाहिर करते हुए अनुपस्थित चिकित्सकों व स्वास्थ्य कर्मियों के वेतन बाधित करने का निर्देश सीएमओ को दिया है।

एक सप्ताह में शुरू होगी प्रसव सेवा 
एडी हेल्थ ने लेवर रूम का निरीक्षण करते हुए एक सप्ताह में प्रसव सेवा शुरु कराने के निर्देश सीएमएस को दिया। साथ ही एएनएम की तैनाती व 102 एंबुलेंस सेवा को क्षेत्र की गर्भवती महिलाओं को अस्पताल लाने का निर्देश दिया है। सीएमएस को कड़ी फटकार लगाते हुए कहा कि आप यहीं मौजूद हैं आपके अधीनस्थ गायब है। यह बेहद ही लापरवाही है। 

स्वास्थ्य कर्मियों की मनमानी पर नहीं लग पा रहा अंकुश 
अस्पताल के संचालन से पहले ही बतौर सीएमएस डा राजकमल चौरसिया तैनात किए गए थे। अस्पताल का लोकार्पण साल भर पहले डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने किया था। लेकिन आज भी बिरसिंहपुर स्थित सौ शैय्या अस्पताल सही ढंग से संचालित नहीं हो पाया है। एडी हेल्थ के निरीक्षण के दौरान सीएमओ डॉ ओपी चौधरी, डिप्टी सीएमओ, सीएमएस सहित अन्य स्वास्थ्य अधिकारी मौजूद रहे।

निरीक्षण के समय ये रहे नदारद 
निरीक्षण के समय डा. ज्ञानसागर पांडेय, डा. जीसी पाठक, ईएमओ डा. शिवराम मिश्र उपस्थित पाए गए। बाकी डा. आफताब रजा, डा. एपी सिंह, डा. जय सिंह, डा. मनीष केसरवानी, डा. भास्कर, डा. प्रिंस मोदी, डा. सोहन स्वरूप शर्मा, डा. मिथलेश, डा. जय शंकर व गाइनोलॉजिस्ट समेत 23 स्वास्थ्य कर्मी अनुपस्थित पाए गए। 

वर्जन- 
सप्ताह भर में प्रसव सेवा शुरु हो जाएगी। अनुपस्थित पाए गए लोगों का वेतन रोकते हुए स्पष्टीकरण मांगा गया है। साथ ही अस्पताल के अन्य सुविधाएं जल्द ही संचालित होने लगेगी।
- डॉ. सुशील प्रकाश चौधरी, एडी हेल्थ अयोध्या 

ये भी पढ़ें -Gonda fortuner accident: पीड़ित परिवार से पत्नी संग जाकर मिले पूर्व IPS अमिताभ ठाकुर, FIR पर उठाया सवाल