प्रयागराज : भारत जल्द ही होगा हिंदू राष्ट्र :स्वामी निश्चलानंद

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

झूंसी, अमृत विचार। गोवर्धनमठ पुरी पीठाधीश्वर शंकराचार्य स्वामी निश्चलानंद सरस्वती जी महाराज ने भारत को ?हिंदू राष्ट्र बनाए जाने की बात एक बार फिर से कही है। रविवार को शिवगंगा आश्रम झूंसी में आयोजित हिंदू राष्ट्र संगोष्ठी में पुरी शंकराचार्य ने भक्तों से  कहा कि आजादी से पहले देश को अंग्रेजों से मुक्त कराना भले ही उस समय असंभव लग रहा होगा लेकिन देश के कर्णधारों ने इस कार्य को संभव कर दिखाया। असंभव को संभव करने वाला ही इतिहास रचता है।

उनका इशारा भारत को हिंदू राष्ट्र को बनाने को लेकर था। कहा कि इसी प्रकार भारत भी एक दिन हिंदू राष्ट्र होकर रहेगा। उन्होंने कहा कि भारत को हिंदू राष्ट्र बनाए जाने को लेकर किसी को कोई आपत्ति नहीं होनी चाहिए। कहा कि पड़ोसी देश नेपाल को हिंदू राष्ट्र बनाने की इच्छा उनके ही मन में जगी थी लेकिन वहां के नेताओं में इसके लिए इच्छा शक्ति ही नहीं है। कहा कि नेपाल को चीन अपने चंगुल में पूरी तरह फंसा लिया है। वह यही चाहता है कि नेपाल हमारे इशारे पर चले।

पुरी शंकराचार्य ने कहा कि दर्शन शास्त्र और व्यवहार में सामंजस्य रखने से ही सफलता मिलती है। परिवार में सुख शांति कैसे रहे, इसका उत्तर देते हुए कहा कि परिवार के हर सदस्य से सामंजस्य बनाकर चलना चाहिए। जब सामंजस्य नहीं होगा तो परिवार में अशांति का वातावरण रहेगा। अशांति होने पर सुख-समृद्धि की कल्पना नहीं की जा सकती। इस मौके पर प्रफुल्य ब्रह्मचारी, ऋषिकेश ब्रह्मचारी, राम कैलाश पांडेय, विवेक मिश्र, दीपक शुक्ला, राजीव मिश्र राणा, मनोज त्रिपाठी, सुरेंद्र पांडेय, बीपी सिंह, आदेश भूषण, आयुष सिंह, सत्यम शुक्ला आदि मौजूद रहे।

यह भी पढ़ेः लखनऊः ईशान ने जेईई एडवांस में हासिल की 346वीं रैंक

संबंधित समाचार