BJP ने हिमाचल, उत्तराखंड, एमपी में विस उपचुनावों के लिए की उम्मीदवारों की घोषणा

Amrit Vichar Network
Published By Moazzam Beg
On

नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने गुरुवार को हिमाचल प्रदेश, मध्य प्रदेश और उत्तराखंड में होने वाले विधानसभा उपचुनावों के लिए अपने उम्मीदवारों के नाम की घोषणा कर दी। 

भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव एवं मुख्यालय प्रभारी अरुण कुमार की ओर से जारी विज्ञप्ति में हिमाचल प्रदेश की तीन देहरा, हमीरपुर और नालागढ़, मध्य प्रदेश की अमरवाड़ा (अजजा) और उत्तराखंड की बद्रीनाथ और मंगलौर विस क्षेत्रों में होने वाले उपचुनाव के लिए पार्टी उम्मीदवारों के नामों के बारे में जानकारी दी गयी। पार्टी ने हिमाचल की देहरा विस पर होशियार सिंह चम्बयाल को उम्मीदवार बनाया है, जबकि हमीरपुर में आशीष शर्मा और नालागाढ़ में कृष्ण लाल ठाकुर को चुनावी समर में उतारा है। 

भाजपा ने मध्य प्रदेश की अमरवाड़ा विस सीट पर कमलेश शाह को उम्मीवार बनाया है। वहीं उत्तराखंड की बद्रीनाथ विस सीट पर राजेंद्र सिंह भंडारी को चुनावी समर में उतारा है, जबकि मंगलौर विस सीट पर करतार सिंह भडाना को उम्मीदवार बनाया है। 

ये भी पढे़ं- कुवैत में 45 भारतीयों ने गंवाई जान और तीन थे फिलीपीन नागरिक, अधिकारियों ने की शवों की पहचान

 

संबंधित समाचार