हल्द्वानी: जुलाई माह में बागेश्वर जिले में सबसे ज्यादा बारिश

हल्द्वानी: जुलाई माह में बागेश्वर जिले में सबसे ज्यादा बारिश

हल्द्वानी, अमृत विचार। मानसून का पहला माह पूरे कुमाऊं मंडल में शानदार रहा है। मंडल के सभी जिलों में अच्छी बारिश हुई है। सबसे ज्यादा बारिश बागेश्वर जिले में दर्ज हुई है। यहां सामान्य से ढाई गुना बारिश हुई है। नैनीताल जिले में बारिश की स्थिति अच्छी रही है।

मौसम विज्ञान केंद्र देहादून के अनुसार जुलाई माह में बागेश्वर जिले में 949 मिमी बारिश हुई है। दूसरे नंबर पर चंपावत जिले में 660.5 मिमी बारिश हुई है। बागेश्वर जिले में सामान्य से 265 तो चंपावत जिले में सामान्य से 67 प्रतिशत अधिक बारिश हुई है। 

तीसरे नंबर पर पिथौरागढ़ जिले में 486.5 मिमी बारिश दर्ज की गई है और यहां सामान्य बारिश हुई है। नैनीताल जिला बारिश के मामले में चौथे नंबर पर है। यहां भी सामान्य बारिश हुई और जुलाई माह में 531.9 मिमी बारिश हुई है। यहां तक की कृषि के प्रसिद्ध ऊधमसिंह नगर जिले में बारिश ने किसानों के चेहरे खिला दिए हैं।

पूरे जिले में सामान्य से 46 प्रतिशत अधिकत 525.5 मिमी बारिश हुई है। अल्मोड़ा जिले में 374.7 मिमी बारिश हुई है। मानसून के दौरान कुमाऊं मंडल में सबसे कम बारिश अल्मोड़ा और बागेश्वर जिले में होती है। यहां सामान्य तौर पर जुलाई में 260 मिमी बारिश होती है लेकिन इस बार स्थिति बदली हुई है। मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार गढ़वाल मंडल की अपेक्षा मानसून के दौरान अभी तक कुमाऊं मंडल में ज्यादा बारिश हुई है।

बादल छाए और धूप भी निकली
सोमवार को हल्द्वानी में बादल छाए थे और साथ ही धूप भी निकली थी। दोपहर के समय काफी तेज गर्मी पड़ी। लोग उमस भरी गर्मी से परेशान भी रहे। हालांकि अधिकतम तापमान बीते दिनों की अपेक्षा कम था। पारा 34 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचा। न्यूनतम तापमान 28.2 डिग्री सेल्सियस रहा। मौसम विज्ञान केंद्र ने मंगलवार को नैनीताल जिले में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। वहीं पहाड़ों में के दिन के समय सामान्य से ज्यादा तापमान चल रहा है। मुक्तेश्वर में पारा सामान्य से चार डिग्री ज्यादा है और यह 25.5 डिग्री सेल्सियस रहा।

जुलाई माह में अभी तक अच्छी बारिश हुई है। जो काफी राहत की बात है। अभी मानसून को काफी समय बचा है। अनुमान है कि आगे भी अच्छी बारिश होगी।

-डॉ. आरके सिंह, मौसम विज्ञानी, जीबी पंत कृषि विश्वविद्यालय, पंतनगर 

ताजा समाचार

तुम टक्कर मारकर भागे हो...धक्का देकर गिराया और लूट लिए 3.50 लाख रुपये, कानपुर में बदमाशों ने कारोबारी को बनाया निशाना
Breaking Lucknow : रूमी गेट के पास हादसा, तेज रफ्तार वाहन ने कई लोगों को रौंदा 
FIR on Rahul Gandhi: वाराणसी में राहुल गांधी के खिलाफ एफआईआर, अमेरिका में सिख समुदाय पर टिप्पणी का है मामला
पीलीभीत: शहरवासियों अब तो सफाई के बाद ठप हो गई पेयजल सप्लाई..तभी टपकेगी जलधारा जब होगी कार्रवाई 
मुरादाबाद: ठाकुरद्वारा की गोशाला में 10 गोवंशीय पशुओं की मौत; बजरंग दल कार्यकर्ता ने किया प्रदर्शन, लगाया ये आरोप
Mahoba: विद्युत विभाग ने अवर अभियंता को किया निलंबित; इस तरह करता था बिजली उपभोक्ताओं से ठगी...