Bareilly: मेगा फूड पार्क...बाढ़ से बचाने को बांध के लिए जमीन खरीद की कवायद तेज

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

बरेली, अमृत विचार। औद्योगिक आस्थान मेगा फूड पार्क को बाढ़ से सुरक्षा देने के लिए किच्छा नदी पर मार्जिनल बांध बनाया जाएगा। मार्जिनल बांध 1.9139 हेक्टेयर भूमि पर बनेगा। भूमि खरीद करने से पहले राजस्व, यूपीसीडा और बाढ़ खंड के अधिकारियों ने संयुक्त रूप से भूमि का सर्वे पूरा कर लिया है। अब लघु परियोजना की क्रय की दर और भूमि मूल्य अनुमोदन करने के लिए समिति गठित करने की कवायद शुरू हुई है, जिससे बाढ़ खंड को 31 जनवरी तक भूमि उपलब्ध कराई जा सके।

किच्छा नदी में अक्टूबर, 2021 में आई बाढ़ से मेगा फूड पार्क में जलभराव एवं बाढ़ की समस्या उत्पन्न हो गयी थी। इसके मद्देनजर उप्र बाढ़ नियंत्रण परिषद की तकनीकी सलाहकार समिति ने मार्जिनल बांध निर्माण की सलाह दी थी। अब मार्जिनल बांध निर्माण के लिए भूमि खरीदी जानी है। मार्जिनल बांध निर्माण के लिए 2750 मीटर लंबाई और 25 मीटर चौड़ाई में भूमि की आवश्यकता बताई गई थी, लेकिन अभी तक भूमि उपलब्ध नहीं कराई गई है। 

बाढ़ खंड के अधिशासी अभियंता नवीन कुमार ने यूपीसीडा को पत्र लिखकर 31 जनवरी तक भूमि उपलब्ध कराने का आग्रह किया है। इसके बाद मार्जिनल बांध निर्माण के लिए जमीन चिह्नित करने की कवायद शुरू हुई है। यूपीसीडा ने किच्छी नदी पर मार्जिनल बांध निर्माण के लिए ग्राम भिकारीपुर के किसानों की 0.5557 हेक्टेयर भूमि और ग्राम मुड़िया मुकर्रमपुर के किसानों की 1.3582 हेक्टेयर मिलाकर कुल 1.9139 हेक्टेयर भूमि का मूल्य निर्धारित करते हुए भूमि क्रय करने का प्रस्ताव रखा गया है।

यूपीसीडा की ओर से अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व को लिखे पत्र में कहा गया है कि तहसीलदार बहेड़ी की अध्यक्षता में राजस्व, यूपीसीडा और बाढ़ खण्ड के सहायक अभियंता की संयुक्त टीम ने किसानों से क्रय की जाने वाली भूमि का सर्वे कर लिया है। क्रय दर निर्धारण व कुल भूमि मूल्य अनुमोदन के लिए समिति गठित की जानी है। जारी शासनादेश की व्यवस्था के अनुसार 10 करोड़ रुपये तक से भूमि क्रय करने के लिए जनपद स्तर पर एडीएम फाइनेंस की अध्यक्षता में विशेष भूमि अध्याप्ति अधिकारी, सहायक महानिरीक्षक निबन्धन, एसडीएम बहेड़ी, सब रजिस्ट्रार बहेड़ी, बाढ़ खण्ड अधिशासी अभियंता, प्रमुख वरिष्ठ प्रबंधक (सिविल) यूपीसीडा को शामिल करते हुए समिति गठन को अनुमति देने का आग्रह किया।

 

संबंधित समाचार