होने वाले ससुर ने ठुकराया रिश्ता, हाथ में थमाया 6 लाख का बिल
- पीड़ित युवक ने भाई, भाई और बहन को लगाया पीटने का आरोप - तहरीर के आदार पर पुलिस ने आरोपियो पर दर्ज की एफआईआर
हल्द्वानी, अमृत विचार : होने वाला ससुर अचानक अपने बेटों के साथ दामाद के घर पहुंच गया। उसने शादी का रिश्ता तोड़ दिया और परिवार के हाथ में लाखों का बिल थमा दिया। जिसके बाद होने वाले ससुर ने अपने साथियों के साथ मिलकर होने वाले दामाद के भाई, भाई और बहन को पीट डाला। बनभूलपुरा पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस को दी तहरीर में इंद्रानगर भूरी मस्जिद बनभूलपुरा निवासी मो.जावेद अहमद ने लिखा, वह पेशे से अधिकक्ता हैं और बीते वर्ष 13 नवंबर को जिला एवं सत्र न्यायालय में अपने काम से गए थे। इसी दौरान भाभी ने जावेद को फोन कर बताया कि उसकी होने वाली ससुराल से होने वाले ससुर मो.सलीम, होने वाला साला मो.रिहान उर्फ शानू अंसारी व शाने आलम उर्फ बबुआ आए हैं और शादी को लेकर विवाद पैदा कर रहे हैं। जावेद की भाभी ने आरोपियों से कहा, शाम को जब जावेद आ जाए तब आकर बात करना।
यग सुन आरोपियों ने जावेद की भाभी, बहन और भाई को गालियां देने लगे। कहा, हमने अपनी लड़की के लिए दूसरा लड़का देख लिया है और आज यह रिश्ता खत्म करने आए है। आरोपियों ने पीड़ित परिवार को करीब 6 लाख का बिल थमा दिया और तत्काल रुपयों की मांग करने लगे। न देने पर झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी दी। आरोप है कि आरोपियों ने जावेद को भाई को पीट दिया। थानाध्यक्ष डीएस फर्त्याल ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।
