Bareilly: बरेली पहुंचे भाजपा प्रदेश अध्यक्ष पंकज चौधरी का झुमका चौराहे पर हुआ भव्य स्वागत

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

बरेली, अमृत विचार। केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री एवं उत्तर प्रदेश भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष पंकज चौधरी रविवार को एक दिवसीय दौरे पर बरेली पहुंचे। सड़क मार्ग के जरिए रामपुर से आने के दौरान झुमका तिराहे पर पंकज चौधरी का वन मंत्री डॉ अरुण कुमार, भाजपा महानगर अध्यक्ष अधीर सक्सेना आदि पदाधिकारियों ने स्वागत किया।

इसके बाद काफिले के संग पंकज चौधरी फरीदपुर रोड पर सत्संग भवन में आयोजित दिवंगत विधायक डॉ श्याम बिहारी लाल की श्रद्धांजलि सभा में शामिल होने चले गए। हालांकि उन्हें बरेली में आयकर विभाग के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक भी करनी थी और सर्किट हाउस में कुछ देर रुकने का भी कार्यक्रम था लेकिन अचानक उनके कार्यक्रम में बदलाव हुआ और वह रामपुर से आए और झुमका तिराहे पर भाजपा की पदाधिकारी से मिलने के बाद सीधे फरीदपुर निकल गए श्रद्धांजलि सभा में शामिल होने के बाद लखनऊ चले जाएंगे।

संबंधित समाचार