योगी के मंत्री ने की ममता बनर्जी की तरीफ, कहा- लेकिन इस बार बंगाल में बनेगी भाजपा की सरकार
बलिया। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नीत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) में शामिल सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पंचायती राज मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने रविवार को पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की प्रशंसा करते हुए कहा है कि उन्होंने बंगाल को कुशल नेतृत्व दिया है। उन्होंने यह दावा भी किया कि बंगाल में इस बार भाजपा की सरकार बनेगी।
राजभर ने रविवार को जिले के भीमपुरा क्षेत्र में एक विद्यालय के कार्यक्रम में शामिल होने के बाद संवाददाताओं से बातचीत करते हुए पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की प्रशंसा की है। राजभर ने एक सवाल के जवाब में कहा, “ममता बनर्जी को मुख्यमंत्री के रूप में देखता हूं, उन्होंने बंगाल में कुशल नेतृत्व दिया है।”
उन्होंने कहा कि “एक महिला होकर समाज में जो अपनी छवि बनाई है, हम उसी रूप में देखते हैं।” राजभर ने कहा कि “ईडी एक स्वतंत्र एजेंसी है और जब उसे शिकायत मिलती है, तब जांच करती है। जांच में सहयोग करना चाहिए।” उन्होंने इसके साथ ही दावा किया है कि पश्चिम बंगाल में इस बार राजग की सरकार बनने जा रही है।
मंत्री ने कहा कि “उत्तर प्रदेश में पंचायत चुनाव समय पर ही होंगे। अभी सभी अधिकारी एसआईआर में लगे हैं। छह फरवरी के बाद पंचायत चुनाव की पूरी प्रक्रिया शुरू हो जाएगी।” उन्होंने योगी सरकार के मंत्रिमंडल की विस्तार की संभावना को खारिज करते हुए कहा '”मंत्रिमंडल के विस्तार की बात बहुत दिन से सुनते हैं। अभी ऐसा कुछ नहीं है, कोई विस्तार होने वाला नहीं है।” उन्होंने समाजवादी पार्टी के ‘पीडीए’ (पिछड़ा, दलित, अल्पसंख्यक) के नारे को ‘परिवार डेवलपमेंट ऑथारिटी’ करार दिया।
