Bareilly : रात का पारा लुढ़ककर 5 डिग्री पहुंचा, दिन में धूप से मिली कुछ राहत

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

बरेली, अमृत विचार। जिले के लोगों को रात और दिन किसी भी समय ठंड से राहत नहीं मिल रही है। रविवार को न्यूनतम तापमान काफी लुढ़क गया और कानपुर, बाराबंकी, इटावा और शाहजहांपुर के बाद सबसे कम रहा। वहीं दिन में हल्की धूप खिलने से कुछ राहत मिली और तापमान में भी कुछ बढ़ोत्तरी दर्ज की गई, हालांकि शाम को हवाएं चलने के बाद फिर से ठंड बढ़ गई।

मौसम विभाग के मुताबिक अधिकतम तापमान सामान्य से 2.6 डिग्री सेल्सियस कम 15.9 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान सामान्य से 3.3 डिग्री सेल्सियस कम 5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मौसम पूर्वानुमान के अनुसार आने वाले दिनों में भी बरेली और आसपास के क्षेत्रों में सर्द हवाओं से गलन और तापमान गिरने से ठंड में बढ़ोतरी होगी। 

इसके साथ ही घना कोहरा बने रहने की संभावना है। इस दौरान अधिकतम तापमान 13 से 16 डिग्री और न्यूनतम तापमान 6 से 8 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान है। विशेषज्ञों ने सुबह और देर रात यात्रा करने वालों को सतर्क रहने की सलाह दी है। वहीं, ठंड और कोहरे को देखते हुए बुजुर्गों, बच्चों और बीमार लोगों को विशेष सावधानी बरतने की जरूरत बताई गई है।

संबंधित समाचार