Moradabad: सूरज निकलने से राहत, हवाओं से दिन भर ठिठुरे लोग
मुरादाबाद, अमृत विचार। शहर में रविवार को मौसम ने कुछ राहत तो दी, लेकिन ठंडी हवा के कारण ठिठुरन का अहसास दिन भर बना रहा। बीते दिनों से छाए कोहरे और बादलों के बीच रविवार को जब सूर्यदेव के दर्शन हुए तो लोगों ने राहत की सांस ली। हालांकि धूप निकलने के बावजूद पछुआ हवा के चलने से सर्दी का असर कम नहीं हुआ। मौसम विभाग के अनुसार दिन का अधिकतम तापमान 16 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
सुबह के समय कोहरा और सर्द हवा ने लोगों की मुश्किलें बढ़ाईं। खासकर दफ्तर जाने वाले कर्मचारी और सुबह की सैर पर निकलने वाले लोगों को ठंड का अधिक सामना करना पड़ा। जैसे-जैसे दिन चढ़ा, सूर्यदेव के दर्शन हुए, जिससे वातावरण में कुछ गरमाहट आई, लेकिन हवा की ठंडक के चलते लोगों को पूरी तरह राहत नहीं मिल सकी। दोपहर के समय धूप में लोग कुछ देर ठहरते नजर आए, वहीं शाम होते ही ठंड का प्रकोप फिर बढ़ गया। ठंड से बचाव के लिए लोग ऊनी कपड़ों, जैकेट, टोपी और दस्तानों का सहारा लेते दिखे। सड़कों के किनारे और चौराहों पर अलाव जलाते हुए लोग हाथ तापते नजर आए। बाजारों में भी सर्दी से जुड़ी वस्तुओं की खरीदारी बढ़ी रही। दुकानों पर स्वेटर, मफलर और गर्म कपड़ों की मांग में इजाफा देखा गया।
ठंड के असर से स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं भी सामने आ रही हैं। चिकित्सकों के अनुसार बदलते मौसम में सर्दी, खांसी, जुकाम और बुखार की शिकायतें बढ़ जाती हैं। ऐसे में लोगों को विशेष सावधानी बरतने की सलाह दी जा रही है। डॉक्टरों का कहना है कि सुबह-शाम ठंडी हवा से बचें, पर्याप्त गर्म कपड़े पहनें और गरम पेय पदार्थों का सेवन करें। मौसम विशेषज्ञों के मुताबिक आने वाले दिनों में तापमान में ज्यादा बदलाव की संभावना नहीं है, लेकिन रात के समय ठंड का असर बना रह सकता है। ऐसे में लोगों को सतर्क रहने की जरूरत है।
