बागपत : रेलवे टेक्नीशियन की हत्या के आरोप में साथी कर्मचारी गिरफ्तार, जानें वजह

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

बागपत। उत्तर प्रदेश में बागपत में रुपयों के लेनदेन को लेकर हुए विवाद में अंबाला निवासी रेलवे टेक्नीशियन दीपक कुमार की उसके ही साथी कर्मचारी ने बेरहमी से हत्या कर दी। आरोपी रवि ने चाकू से गला रेतकर दीपक की जान ली और शव को बड़ौत क्षेत्र के किशनपुर बराल गांव के पास नहर में फेंक दिया।

पुलिस ने मुख्य आरोपी रवि को गिरफ्तार कर घटना का खुलासा कर दिया है। रविवार को पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे परिजनों ने शव की शिनाख्त दीपक कुमार के रूप में की। मृतक के चाचा राकेश कुमार और साले पुनीत ने बताया कि दीपक अंबाला में रेलवे में टेक्नीशियन के पद पर कार्यरत था और उसे यह नौकरी मृतक आश्रित कोटे में मिली थी।

परिजनों के मुताबिक दीपक की दोस्ती हरियाणा में पानीपत जिले के समालखा निवासी रवि से थी, जो वर्तमान में दिल्ली में रेलवे कर्मचारी के रूप में तैनात है। रवि ने दीपक के छोटे भाई संदीप को रेलवे में नौकरी दिलाने का झांसा देकर करीब तीन वर्ष पूर्व उससे 30 लाख रुपये और एक बाइक ले ली थी। नौकरी न लगने पर दीपक लगातार अपनी रकम वापस मांग रहा था, जिससे दोनों के बीच लंबे समय से तनातनी चल रही थी।

बताया गया कि रवि ने हाल ही में पांच लाख रुपये लौटाने का वादा किया था। इसी सिलसिले में 7 जनवरी की शाम करीब चार बजे दीपक समालखा जाने के लिए घर से निकला, लेकिन उसके बाद वह लौटकर नहीं आया और कुछ देर में उसका मोबाइल भी बंद हो गया। शुक्रवार शाम सोशल मीडिया पर एक अज्ञात शव की तस्वीर सामने आने पर परिजनों को अनहोनी की आशंका हुई। मृतक के साले पुनीत की तहरीर पर रमाला थाने में रवि व उसके अज्ञात साथियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया। 

पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए रवि को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस पूछताछ में आरोपी ने कबूल किया कि उसने पहले दीपक को शराब पिलाई, फिर कार में बैठाकर ले गया और चलते वाहन में ही चाकू से उसका गला रेत दिया। बाद में शव को नहर में फेंक दिया, जो झाल में फंस गया था।

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामले के सभी पहलुओं की गहराई से जांच की जा रही है। यदि किसी अन्य की संलिप्तता पाई गई तो उसके खिलाफ भी कठोर कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल आरोपी को न्यायालय में पेश कर आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है।

संबंधित समाचार