KGMU Junior Resident Case: इनामी डॉक्टर को दबोचने के लिए कई रडार पर, सर्विलांस व साइबर सेल की मदद से तलाश में जुटी चौक पुलिस
लखनऊ, अमृत विचार: केजीएमयू में रेजिडेंट से शादी का झांसा देकर यौन शोषण, गर्भपात कराने और मतांतरण का दबाव बनाने वाले 25 हजार के इनामी आरोपी जूनियर रेजिडेंट डा. रमीजुद्दीन नायक को दबोचने के लिए पुलिस सर्विलांस का सहारा ले रही है। परिजन, कई करीबी डॉक्टर समेत कुछ रिश्तेदार पुलिस की रडार पर हैं। वहीं, पुलिस की दो टीमें खटीमा और बहराइच में डेरा डाले हुए हैं।
इंस्पेक्टर चौक नागेश उपाध्याय ने बताया कि पीड़िता का कोर्ट में मजिस्ट्रियल बयान दर्ज होने से पहले ही आरोपी केजीएमयू से गायब हो गया है। उसका मोबाइल बंद है। साइबर सेल व सर्विलांस के जरिए छानबीन की जा रही है। एनबीडब्ल्यू वारंट जारी होने के बाद आरोपी पर इनाम घोषित कर दिया गया था। पुलिस ने परिजन से संपर्क किया है। कुछ लोगों के संपर्क में होने की जानकारी मिली है। चार लोगों से पूछताछ की गई, लेकिन उनकी बताई गई लोकेशन पर वह मिला नहीं। ऐसे में उनके साथ-साथ अन्य पर नजर रखी जाएगी, ताकि वह किसी के संपर्क में आता है तो उसे तुरंत ट्रेस किया जा सके। पुलिस सूत्राें की माने तो नेपाल भागने की आशंका में पुलिस बार्डर पर लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाल रही है।
