राष्ट्रीय युवा दिवस : स्वामी विवेकानंद जयंती पर मुख्यमंत्री योगी देंगे 'विवेकानंद यूथ अवॉर्ड'

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

लखनऊ। स्वामी विवेकानंद की जयंती पर मनाए जाने वाले राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर उत्तर प्रदेश सरकार सोमवार को राज्य स्तरीय भव्य आयोजन करने जा रही है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान के जूपिटर हॉल में आयोजित मुख्य कार्यक्रम में विवेकानंद यूथ अवॉर्ड (2024-25) प्रदान कर युवाओं को सम्मानित करेंगे। समारोह में खेल एवं युवा कल्याण मंत्री गिरीश चंद्र यादव भी मौजूद रहेंगे। 

कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री प्रदेश के युवाओं को खेल से जोड़ने और बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए किए गए कार्यों का भी उद्घाटन करेंगे। मुख्यमंत्री खेलो इंडिया खेलो योजना के अंतर्गत 21 करोड़ रुपये की लागत से तैयार पांच मल्टीपर्पज हॉल का लोकार्पण करेंगे। इनमें लखनऊ में दो और हरदोई, कन्नौज तथा सहारनपुर में एक-एक मल्टीपर्पज हॉल शामिल हैं। 

इसके साथ ही मुख्यमंत्री इसी मंच से 26 करोड़ रुपये से बनने वाले तीन ग्रामीण स्टेडियमों सुल्तानपुर, कासगंज और फतेहपुर का शिलान्यास भी करेंगे। रविवार को युवा कल्याण विभाग के उपनिदेशक अजात शत्रु शाही ने जानकारी दी कि राज्य स्तरीय समारोह में व्यक्तिगत श्रेणी में चयनित 10 युवाओं को विवेकानंद यूथ अवॉर्ड से सम्मानित किया जाएगा। 

पुरस्कार स्वरूप चयनित युवाओं को 50-50 हजार रुपये, स्मृति चिह्न, अंगवस्त्र और प्रशस्ति पत्र दिए जाएंगे। वहीं युवक मंगल दल और महिला मंगल दल श्रेणी में चयनित दलों को प्रथम पुरस्कार के रूप में एक-एक लाख रुपये, ट्रॉफी, मोमेंटो, शॉल और प्रमाण पत्र प्रदान किए जाएंगे। इस आयोजन में प्रदेशभर से 1500 से अधिक मंगल दल युवा भाग लेंगे। 

व्यक्तिगत श्रेणी में सम्मानित होने वाले युवाओं में हरदोई के अभिनीत कुमार मौर्य, शाहजहांपुर की महिका खन्ना, देवरिया के देवानंद राय, मऊ के अभिषेक पांडेय, बरेली की संजना सिंह, गोरखपुर के प्रणव द्विवेदी और सचिन गौरी वर्मा, गाजियाबाद की साक्षी झा व शिखा सहलोद तथा लखनऊ के अवधेश कुमार शामिल हैं। सरकार का कहना है कि स्वामी विवेकानंद के विचारों से प्रेरित यह कार्यक्रम युवाओं में राष्ट्र निर्माण, अनुशासन और समाज सेवा की भावना को सशक्त करेगा। 

संबंधित समाचार