Admission: नवोदय विद्यालय में प्रवेश के लिए 31 जनवरी तक करें आवेदन, इस दिन होगी प्रवेश परीक्षा

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

अटल आवासीय विद्यालय में भी क्लास 6 और 9 के लिए प्रवेश प्रारंभ

लखनऊ, अमृत विचार : उप्र भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मचारी कल्याण बोर्ड द्वारा संचालित अटल आवासीय विद्यालय सिठौली कला मोहनलालगंज में शैक्षिक सत्र वर्ष 2026-27 के तहत कक्षा 6 और 9 में प्रवेश के लिए 31 जनवरी तक ऑनलाइन और ऑफलाइन आवेदन कर सकते हैं।

पंजीकृत निर्माण श्रमिकों के बच्चों, कोविड-19 महामारी के दौरान कोरोना से निराश्रित हुये बच्चों एवं मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना (सामान्य) के अन्तर्गत पात्र बच्चे किसी भी कार्य दिवस में सुबह 10 से शाम 5 बजे तक नि:शुल्क जिला प्रोबेशन अधिकारी कार्यालय, बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय, जिला विद्यालय निरीक्षक, खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय एवं अटल आवासीय विद्यालय से आवेदन पत्र प्राप्त कर सकते हैं। आवेदन पत्र समस्त अभिलेखों एवं तीन अतिरिक्त फोटो के साथ 31 जनवरी शाम 5 बजे तक जनपद के श्रम विभाग कार्यालय में जमा कराए जा सकते हैं। चयन परीक्षा 22 फरवरी को सुबह 11 से दोपहर 1 बजे तक होगी। दिव्यांग अभ्यर्थियों को 40 मिनट का अतिरिक्त समय दिया जाएगा।

अपर जिलाधिकारी नागरिक आपूर्ति ज्योति गौतम ने बताया कि कक्षा 6 में कुल 160 सीटों में से 80 बालक एवं 80 बालिकाओं के लिए आरक्षित हैं। कक्षा 9 में उपलब्ध कुल 60 सीटों में से 30 बालक एवं 30 बालिकाओं के लिए आरक्षित हैं। लखनऊ के अलावा लखीमपुर, रायबरेली, सीतापुर, उन्नाव, हरदोई स्थित अटल आवासीय विद्यालयों में प्रवेश के लिए आवेदन किये जा सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए बोर्ड की वेबसाइट upbocw.in देखें। ऑनलाइन आवेदन भरने के लिए इस बार कोड का प्रयोग करें।

संबंधित समाचार