नगर निगम VS एनजीओ... कुत्तों को पकड़ने पहुंची टीम और मोहल्लेवालों से भिड़ी NGO कर्मी, लोग परेशान
चौक की बान वाली गली का मामला, दोनों पक्षों ने दी तहरीर
लखनऊ, अमृत विचार: चौक स्थित बान वाली गली में कुत्तों को पकड़ने पहुंची नगर निगम की टीम को देख एनजीओ की महिलाओं ने विरोध किया। मोहल्लेवालों ने कहा कि दस से ज्यादा लोगों को कुत्तों ने काटा है। इसपर एनजीओ कर्मी वीडियो बनाने लगी। विरोध पर दोनों पक्षों में मारपीट हुई। मारपीट की सूचना पर चौक पुलिस मौके पर पहुंची। इंस्पेक्टर चौक नागेश उपाध्याय ने बताया कि दोनों पक्षों की तरफ से तहरीर मिली है। मामले की जांच की जा रही है।
चौक की बान वाली गली निवासी पवन अग्रवाल ने बताया कि मोहल्ले में आवारा कुत्ते आए दिन बुजुर्ग, बच्चे और किसी को भी काट रहे थे। यही नहीं कुत्ते ने उन्हें, मोहल्ले में रहने वाले बुजुर्ग गीता जेटली और सफाईकर्मी अनीता वाल्मीकि को भी काटा था। परेशान होकर पीड़ित पवन व अन्य ने सीएम पोर्टल पर शिकायत की थी। जिसके बाद रविवार सुबह नगर निगम से कुत्तों को पकड़ने वाली टीम पहुंची। मोहल्ले के लोग कुत्तों को पकड़वाने में मदद कर रहे थे।
इसी दौरान ठाकुरगंज की रहने वाली नेहा जैदी अपने साथियों के साथ पहुंची। खुद को एनजीओ कर्मी बताते हुए वीडियो बनाने लगी और कुत्तों को पकड़ने का विरोध किया। इसपर मोहल्लेवाले बीच में आ गए। आरोप है कि एनजीओ की महिलाएं विरोध करते हुए मारपीट करने लगी। सफाईकर्मी अनीता ने कहा कि कुत्ते ने उसे और उसकी बेटी को भी काटा है। इसलिए कुत्तों को पकड़ा जाए।
इसपर एनजीओ कर्मियों ने अनीता के साथ गाली-गलौज करते हुए मारपीट शुरु कर दी। विवाद की सूचना पर पुलिस पहुंची। पुलिस ने दोनों पक्षाें को समझाकर शांत कराया। इंस्पेक्टर नागेश उपाध्याय ने बताया कि दोनों पक्षों की बात सुनने के बाद उनकी तहरीर पर चौकी प्रभारी मामले की जांच कर रहे हैं। जांच के आधार पर ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।
