बार चुनाव : मतदान आज, अध्यक्ष पद पर छह प्रत्याशियों के बीच घमासान

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

बरेली, अमृत विचार। बरेली बार एसोसिएशन के द्विवार्षिक चुनाव के लिए मतदान शांतिपूर्वक संपन्न कराने के लिए रविवार शाम सभी तैयारियां पूरी कर ली गयीं। सोमवार सुबह 10 बजे से दोपहर 1.30 बजे एवं दोपहर 2 बजे से शाम 4.30 बजे तक मतदान होगा। इस बार अध्यक्ष पद के लिए छह प्रत्याशी मैदान में हैं। इसमें मौजूदा बार अध्यक्ष भी शामिल हैं। कड़ी सुरक्षा के बीच बार भवन सभागार में मतदान होगा। कुल 2736 वोटर विभिन्न पदों के 80 प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला अपने वोट से तय करेंगे।

मुख्य चुनाव अधिकारी राजीव जयपति ने बताया कि रविवार को चुनाव मंडल की बैठक हुई। इसमें चुनाव की तैयारियों की समीक्षा की गयी। पंडाल इत्यादि की व्यवस्था का भी निरीक्षण किया। सभी तैयारियां पूरी की जा चुकी हैं। चुनाव कराने में सहयोग के लिए प्रशासन, नगर निगम को भी अवगत कराया जा चुका है। चुनाव के दौरान पुलिस बल भी सुरक्षा के दृष्टिकोण से तैनात रहेगा। अध्यक्ष पद पर 6 व सचिव पद पर 4 प्रत्याशियों के अलावा विभिन्न पदों पर कुल 80 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं। 

इसमें से 21 प्रत्याशी पदानुसार चुने जायेंगे। 5 जनवरी को सुबह 10 बजे से दोपहर 1.30 बजे तथा दोपहर 2 बजे से शाम 4.30 बजे तक मतदान होगा। सभी मतदाताओं को अधिवक्ता ड्रेस में ही मतदान स्थल पर मतदान के लिए आना होगा। सभी अधिवक्ताओं को सीओपी कार्ड अथवा सीओपी प्रमाण पत्र मूलरूप से लाना व दिखाना अनिवार्य होगा बिना सीओपी कार्ड अथवा प्रमाण पत्र के किसी भी अधिवक्ता को मतदान की अनुमति प्रदान नहीं की जायेगी। कोई भी मतदाता फर्जी पाया जाता है तो कठोर दंडात्मक कार्रवाई की जायेगी। 

मतदान स्थल पर किसी भी प्रकार का शस्त्र लाना, हर्ष फायरिंग ढोल नगाडे़ का प्रयोग पूर्णतया प्रतिबंधित है। मतदान स्थल पर शराब पीकर आना व नशा करके आना भी प्रतिबंधित रहेगा। मतदान उपरांत मतपेटियां सील कर दी जाएंगी। 6 जनवरी को सुबह 10 बजे से मतगणना शुरू होगी। इस दौरान चुनाव अधिकारी बिशम्भर कुमार आनन्द, महावीर सिंह, राकेश कुमार सक्सेना, आनन्द कुमार रस्तोगी, मो. जुबैर अमजद, रूप राम राना, प्रदीप कुमार आजाद, राम कुमार सारस्वत, खलीक उर रहमान, आलोक तायल, शान्ती पाल, प्रेम सिंह, अमित अवस्थी आदि मौजूद रहे।


अध्यक्ष पद के प्रत्याशियों के अपने-अपने वादे

प्रत्याशी एडवोकेट ज्वाला प्रसाद ने बताया कि बरेली बार की पुरानी साख एवं गरिमा को पुनः स्थापित कर अधिवक्ता हित एवं अधिवक्ता सम्मान दिलाना लक्ष्य होगा। नये साथियों के लिए सीट की व्यवस्था, नये निर्माण कार्य कराने की प्राथमिकता रहेगी।

प्रत्याशी एडवोकेट अजय कुमार निर्मोही ने कहा कि जीतने पर बार एसोसिएशन का चुनाव एक वर्ष में कराने का प्रयास किया जाएगा। बार कौंसिल से संबद्धता और अभिवक्ता हित के सभी निर्णय आम सभा में पारित कराए जाएंगे।

प्रत्याशी एडवोकेट अनिल द्विवेदी ने कहा कि जीतने के बाद अधिवक्ताओं के सम्मान के लिए हर संभव कार्य किये जाएंगे, मृतक अधिवक्ता साथी के परिवार को तत्काल 50 हजार की सहयोग राशि एवं इलाज के लिए 25 हजार की राशि उपलब्ध कराई जाएगी।

बार एसोसिएशन के अध्यक्ष एवं प्रत्याशी एडवोकेट मनोज हरित का कहना है कि उनके कार्यकाल में बार एसोसिएशन को आधुनिक जरूरतों के अनुरूप ढालने का प्रयास किया। मुख्य उद्देश्य युवा अधिवक्ताओं को बैठने का स्थान उपलब्ध कराना होगा।

प्रत्याशी अमित बिसारिया ने बताया है कि जीतने के बाद शासन में पैरवी करके कम से कम 200 चैंबरों का निर्माण कराया जाएगा। सभी साथियों का सम्मान के साथ ही जूनियर की चैंबर समस्या, वकीलों की मेडिकल और बच्चों की शिक्षा को प्राथमिकता देने की कोशिश होगी।

प्रत्याशी रविन्द्र कुमार सिंह चौहान ने बताया कि अध्यक्ष चुनने के बाद सभी कार्य पारदर्शिता व ईमानदारी से पूरे कराए जाएंगे, अधिवक्ताओं के मेडिकल के लिए बड़े बजट, नये वकीलों के लिए चैम्बर्स की व्यवस्था करवाना प्राथमिकता रहेगी।

 

संबंधित समाचार