Lucknow News: शहर में बेखौफ दौड़ रही डग्गामार बसें, पुलिस मूकदर्शक

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

कमता, आईजीपी, बर्लिंगटन, चौक सहित कई क्षेत्रों में बेरोकटोक आवागमन

लखनऊ, अमृत विचारः शहर में डग्गामार बसों का बेरोटोक के आवागमन हो रहा है और ट्रैफिक पुलिस मूक दर्शक बनी है। कमता, मटियारी, आईजीपी, बर्लिंगटन, चौक, तेलीबाग, अवध चौराहा सहित कई इलाकों में चौराहों पर इन बसों को खड़ा कर सवारियां बैठाई जाती हैं।

पुलिस और परिवहन विभाग की निगरानी के बावजूद ये बसें चेक पोस्ट को चकमा देकर विभिन्न वैकल्पिक मार्गों से शहर में प्रवेश कर रही हैं। डग्गामार बसें सवारियां भरने के लिए चौराहे-चौराहे रोकी जाती हैं, जिससे यातायात बाधित होता है और दुर्घटनाओं की आशंका बनी रहती है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार कई बार ट्रैफिक पुलिसकर्मी मौके पर मौजूद रहते हैं, लेकिन कार्रवाई न होने से इनके हौसले बुलंद हैं। हाल ही में डालीगंज पुल पर एक डग्गामार बस छत पर अधिक सामान लादने के कारण फंस गई थी, जिससे काफी देर तक ट्रैफिक जाम की स्थिति बनी रही। इस घटना के चलते आम लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। इस तरह की लापरवाही न केवल यात्रियों की सुरक्षा के लिए खतरा है, बल्कि सरकारी राजस्व को भी नुकसान पहुंचा रही है। डग्गामार बसें न तो निर्धारित परमिट का पालन करती हैं और न ही सुरक्षा मानकों का। बिना फिटनेस जांच और ओवरलोडिंग के कारण ये बसें आए दिन दुर्घटनाओं का कारण बन रही हैं।

अगर शहर में इस तरीके की बसें संचालित हो रही हैं। जिनके पास ऐसा कोई परमिट नहीं है जिसके आधार पर शहर के अंदर इस तरह के वाहन संचालित हों, अगर संचालन करते हुए पाए जाते हैं तो मोटर वाहन अधिनियम के उल्लंघन में जांच कर दोषी मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।

प्रभात पांडेय,आरटीओ प्रवर्तन लखनऊ

संबंधित समाचार