हाउसवाइफ के लिए राहत भरी खबर... 15 दिनों में गिरेंगे अरहर समेत सभी दालों के भाव, पहले कर्नाटक और अब आएगी महाराष्ट्र की नई फसल
नीरज मिश्र, लखनऊ, अमृत विचार : दालों की फसल इस साल बेहतर है। अलग-अलग प्रांतों से दाल की नई फसलें बाहर आने वाली है। ऐसे में आने वाले 15 दिनों में अरहर समेत सभी तरह की दालों के भाव में बड़ी कमी आना तय माना जा रहा है। मंडी में पुराना माल पाइप लाइन से बाहर निकाले जाने से बाजार में माल की आंशिक कमी जरूर दिख रही है। इससे दाल की कीमतों में दो से तीन रुपये की अस्थाई तेजी बाजार में दिख रही है लेकिन यह स्थायी नहीं है। कह सकते हैं कि दाल का बाजार इसी माह में गिरावट के साथ नर्म होता दिखेगा।
पांडेयगंज गल्ला मंडी के अध्यक्ष राजेंद्र अग्रवाल ने बताया कि पहले कर्नाटक की है फिर महाराष्ट्र की फसल आएगी। इससे बाजार में प्रचुर मात्रा में दाल हो जाएगी। अरहर समेत सभी कैटेगरी की दाल के दाम में कमी आएगी। बाजार में माल कम होने की वजह से मामूली तेजी है जो दो-चार दिन में ठीक हो जाएगी।
लखनऊ दाल एवं मिलर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष भारतभूषण गुप्ता का कहना है कि कर्नाटक से दाल की फसल जल्द ही बाजार में आने वाली है। इससे अरहर दाल का भाव गिरेगा। फिलहाल पुराना माल बाहर निकाला जा रहा है। इससे बाजार में दाल की कमी का संकट दिख रहा है। दो रुपये किलो की तेजी भी दिख रही है। लेकिन यह स्थायी नहीं है।
थोक बाजार में दाल का आज का भाव
दालें रुपये प्रति क्विंटल
अरहर दाल पुखराज ब्रांड- 10,500
सूरजमुखी- 9,900
डायमंड- 7,100
चने की दाल- 7,000
काली उड़द- 9,900
हरी उड़द- 14,000
