Bareilly: पुलिस ने 85 लाख 481 मोबाइल फोन बरामद कर मालिकों को सौंपे
बरेली, अमृत विचार। एसएसपी अनुराग आर्य के निर्देश पर दिसंबर महीने में करीब 85 लाख रुपये की कीमत के 481 मोबाइल फोन बरामद किए गए। रविवार को पुलिस ने बरामद फोन उनके मालिकों को सौंपे। ये फोन थानों पर नियुक्त कंप्यूटर ऑपरेटर, साइबर सेल और सर्विलांस सेल की टीम ने सीईआईआर पोर्टल की मदद से बरामद किए।
पुलिस लाइंस स्थित रविंद्रालय में रविवार को प्रेस कान्फ्रेंस में सीओ हाइवे शिवम आशुतोष ने बताया कि मोबाइल मालिकों को बुलाकर उनके गुम हुए मोबाइल सौंपे। गुम हुए मोबाइल पाकर लोगों के चेहरे खुशी से खिल उठे।
उन्होंने बताया कि अभियान में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वालों में नवाबगंज थाने के कांस्टेबल प्रीतम सिंह, कैंट के अजय कुमार, देवरनियां के मयूर राजपूत, सीबीगंज के वीरपाल सिंह, बिथरी चैनपुर के आलोक कुमार, फतेहगंज पूर्वी के जितेन्द्र पाल, बिशारतगंज के नीरज कुमार, बारादरी के संदीप कुमार, शीशगढ़ के सुहैल, सुभाषनगर के विनीत चौधरी, प्रेमनगर के अमरीश को प्रोत्साहन के लिए प्रशस्ति पत्र दिया गया।
एक साल में 6 करोड़ रुपये के मोबाइल फोन बरामद
साल 2025 में बरेली पुलिस 3132 गुमशुदा मोबाइल फोन बरामद कर चुकी है, जिनकी अनुमानित कीमत करीब 6 करोड़ रुपये है। एसएसपी अनुराग आर्य के मुताबिक गुमशुदा मोबाइलों की तलाश के लिए हर माह विशेष अभियान चलाया जाता है, जिसमें साइबर टीम, सर्विलांस सेल और थानों में तैनात कंप्यूटर ऑपरेटर दिन-रात जुटे रहते हैं।
