Lucknow News: संस्कृति विभाग के नाम पर हुए कार्यक्रम में कलाकारों को पारिश्रमिक न देने का आरोप
लखनऊ, अमृत विचार। राजधानी के कलाकार अरुण कुमार विश्वकर्मा और जारा हयात ने राज्य सरकार के पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराई है कि उनसे सनातन महासभा के अध्यक्ष डॉ. प्रवीण ने गोमती तट पर आयोजित कई सांस्कृतिक कार्यक्रमों में संस्कृति विभाग के कार्यक्रमों के तहत आमंत्रित किया। कार्यक्रम के बाद उन्हें इसका पारिश्रमिक नहीं दिया गया।
कलाकारों ने बताया कि संस्कृति विभाग के नाम पर उन्हें 6 सितम्बर, 6 अक्टूबर, 3 नवम्बर 2025 और 3 जनवरी 2026 को कार्यक्रम कराए गए। इन कार्यक्रमों के लिए सूचना विभाग से आर्थिक सहायता ली गई लेकिन कलाकारों को पारिश्रमिक नहीं दिया गया। जारा हयात और अरुण विश्वकर्मा का आरोप है कि जब उन्होंने अपना पारिश्रमिक मांगा तो साफ़ इनकार कर दिया गया। कहा गया कि जिससे चाहो शिकायत करो पैसा नहीं मिलेगा।
सनातन महासभा के अध्यक्ष डॉ. प्रवीण ने बताया कि संस्कृति विभाग के माध्यम से कलाकारों को जो कार्यक्रम दिए जाते हैं उसका पारिश्रमिक सीधे कलाकार के खाते में जाता है। इस मामले से मेरा कोई लेना देना नहीं है। उन्होंने बताया कि शिकायत करने वाली महिला कलाकार ने कार्यक्रम स्थल पर आकर मेरा कार्यक्रम रुकवा देने की धमकी भी दी।
