बैडमिंटन में राज सिंह और आशुतोष बने विजेता... तो वॉलीबॉल मुकाबलों में जीत के लिए जोर आजमाइश करते दिखे खिलाड़ी

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

लखनऊ, अमृत विचार: उत्तरायणी कौथिग के अवसर पर आयोजित बैडमिंटन और वॉलीबॉल प्रतियोगिताओं में खिलाड़ियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

हेमवती नंदन बहुगुणा मेमोरियल बैडमिंटन टूर्नामेंट 18 से 35 वर्ष आयु वर्ग के युगल मुकाबलों में अभय राज सिंह और आशुतोष की जोड़ी ने नरेंद्र व रजनी का पराजित कर खिताब जीता। 51 से 60 वर्ष आयु वर्ग में सुनील किमोठी और दिनेश पाण्डेय की जोड़ी विजेता बनी। उसने डॉ. डी.एस. चौहान और डॉ. शशांक की जोड़ी कोहराया। 60 वर्ष से अधिक आयु वर्ग में हरीश कांडपाल ने उमेश खुल्बे को हराया। 36 से 50 वर्ष आयु वर्ग में प्रभाकर विश्वकर्मा- रमेश यादव ने अमरदीप -सौरव को और 10 से 17 वर्ष आयु वर्ग में आयुष किमोठी -आदित्य की जोड़ी ने अरंजय -मयंक कड़कोटी की जोड़ी को पराजित किया।

अटल बिहारी क्रीड़ा स्थल गोमती नगर में वॉलीबॉल टूर्नामेंट का उद्घाटन मुख्य अतिथि राजकीय होमियोपैथी मेडिकल कॉलेज के आचार्य प्रो. विजय पुष्कर ने किया। खेल विभाग की साधना सिंह ने थर्ड रेफरी रहीं। प्रतियोगिता में अटल ए, एसबी सिंह, केडी सिंह, अटल बी, तकरोही, राइजिंग स्टार, जनेश्वर, एसकेपी वन, अटल सी, पीएसी, जीआईसी निशातगंज, एसकेपी टू, सहारा बी, जीआईसी निशातगंज बी, फ्यूजन स्पोर्ट्स बी, तबाही ब्रदर्स, चोको क्लब, पर्वतीय महापरिषद, सहारा ए और अटल डी सहित कई टीमों ने प्रतिभाग किया। पर्वतीय महापरिषद के मुख्य संयोजक ठाकुर सिंह मनराल, संयोजक केएन चंदोला, महासचिव महेंद्र सिंह रावत, सलाहकार डीएस बोरा, खेल प्रभारी ख्याली सिंह, सहप्रभारी बसंत भट्ट मौजूद रहे।

संबंधित समाचार