Bareilly: जेल से छूटकर आया रेप का आरोपी, फोटो एडिट कर किए वायरल, विरोध पर महिला को पीटा
बरेली, अमृत विचार। दुष्कर्म के आरोपी ने जमानत पर बाहर आकर महिला के साथ मारपीट की। उसके बाद मुकदमे में समझौते का दबाव बना रहा है और न मानने पर जान से मारने की धमकी दी। विरोध करने पर आरोपी ने महिला की बेटी के फोटो एडिट करके फेसबुक पर डाल दिए। महिला की तहरीर पर प्रेमनगर थाना पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज करके मामले की जांच शुरू कर दी है।
प्रेमनगर थाना क्षेत्र के एक मोहल्ले की रहने वाली विधवा महिला ने बताया कि उसके साथ सुभाषनगर थाना क्षेत्र के गली नंबर चार, गणेशनगर निवासी अरुण ने दुष्कर्म किया था। जिसकी रिपोर्ट उसने प्रेमनगर थाने में दर्ज कराई थी। पुलिस ने अरुण को गिरफ्तार करके जेल भेजा था। अब अरुण जमानत पर बाहर आकर समझौते का दबाव बना रहा है। महिला का आरोप है कि कई बार सड़क पर रोककर बदतमीजी और गालीगलौज के साथ मारपीट भी कर चुका है।
जब उसने पुलिस से शिकायत की तो पुलिस ने सिर्फ शांतिभंग की कार्रवाई कर दी। आरोप है कि 21 दिसंबर 2025 को उसके मोबाइल पर दोपहर में अंजान नंबर से व्हाट्सएप पर कॉल आई। जिसके बाद अरुण ने मुकदमे में समझौते की बात की और मना करने पर गालीगलौज करके जान से मारने की धमकी दी। उसके बाद 31 दिसंबर को उसे जानकारी हुई कि उसकी अविवाहित बेटी की फोटो एडिट करके अश्लील फोटो फेसबुक आईडी पर डाल दिए हैं, जिससे उसकी बेटी तनाव में है।
