लखनऊ आने वाले पर्यटकों को मिलेगा विधान भवन देखने का मौका... सूची में शामिल करने की तैयारी शुरू
लखनऊ, अमृत विचार : राजधानी लखनऊ घूमने आने वाले पर्यटकों को उत्तर प्रदेश विधान भवन भी देखने को मिल सकेगा। उत्तर प्रदेश विधान भवन को पर्यटन की दृष्टि से प्रमुख दर्शनीय स्थलों की सूची में शामिल करने की तैयारी शुरू हो गई है। पर्यटकों को विधानसभा भवन को नजदीक से देखने और उसके ऐतिहासिक व लोकतांत्रिक महत्व को समझने का अवसर मिलेगा।
इस संबन्ध में विधान सभा अध्यक्ष सतीश महाना ने हाल ही में पर्यटन विभाग को पत्र लिखकर आवश्यक कदम उठाने का आग्रह किया है। पत्र में विधान भवन को सुनियोजित ढंग से पर्यटकों के लिए खोलने, सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ रखने, गाइडेड टूर की व्यवस्था तथा भ्रमण की समय-सारिणी तय करने जैसे बिंदुओं पर विचार करने को कहा गया है।
प्रस्तावित योजना के अनुसार, विधान भवन का भ्रमण सीमित समय और निर्धारित नियमों के तहत कराया जाएगा, जिससे सुरक्षा व्यवस्था और सदन की कार्यवाही प्रभावित न हो।
पर्यटकों की बढ़ती रुचि को देखते हुए उत्तर प्रदेश पर्यटन विभाग और यूपी विधान सभा सचिवालय ने इस दिशा में प्रारंभिक तैयारियां शुरू कर दी हैं। योजना का उद्देश्य है कि देश-विदेश से आने वाले सैलानी विधान भवन की भव्य वास्तुकला, ऐतिहासिक पृष्ठभूमि और लोकतांत्रिक परंपराओं से परिचित हो सकें।
इस पहल से लखनऊ के पर्यटन को नई पहचान मिलने की उम्मीद है। साथ ही, युवाओं और आम नागरिकों को लोकतांत्रिक व्यवस्था को नजदीक से देखने और समझने का अवसर भी प्राप्त होगा।
