केजीएमयू में कल से भरे जाएंगे परीक्षा फॉर्म, यहां देखें पूरी details

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

लखनऊ, अमृत विचार : किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (केजीएमयू) ने बैचलर ऑफ मेडिकल लैबोरेटरी साइंसेज (बीएमएलएस), बैचलर ऑफ ऑप्टोमेट्री और बैचलर ऑफ फिजियोथेरेपी (बीपीटी) के प्रथम वर्ष की परीक्षा फॉर्म भरने की तिथियां घोषित कर दी गईं हैं।

परीक्षा नियंत्रक प्रो. अनूप कुमार वर्मा के आदेश के अनुसार, फॉर्म 6 जनवरी से 13 जनवरी तक ऑनलाइन समर्थ पोर्टल के माध्यम से भरे जा सकेंगे। परीक्षा शुल्क कुल 6,000 रुपये निर्धारित किया गया है, जिसमें 1,000 रुपये अंकपत्र, 500 रुपये परीक्षा फॉर्म शुल्क और शेष राशि परीक्षा शुल्क के रूप में शामिल है।

प्रो. वर्मा ने स्पष्ट किया है कि 13 जनवरी के बाद पोर्टल बंद कर दिया जाएगा, इसलिए उम्मीदवारों को समय पर फॉर्म भरने की सलाह दी गई है। परीक्षा फरवरी में आयोजित की जाएगी। छात्रों से अपील की गई है कि वे फॉर्म भरते समय सभी विवरण सही-सही भरें और शुल्क का समय पर भुगतान सुनिश्चित करें।

संबंधित समाचार