अमृत विचार की खबर का असरः तीन सरकारी अस्पतालों में आज से शुरू होगी अल्ट्रासाउंड जांच, लंबे समय से परेशान थे मरीज

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

सोनोलॉजिस्ट की तैनाती के आदेश के बाद रिलीव न होने से थी देरी, गर्भवती महिलाओं व मरीजों को मिलेगी राहत

लखनऊ, अमृत विचार : शहर के तीन प्रमुख सरकारी अस्पतालों में लंबे समय से बंद अल्ट्रासाउंड जांच सोमवार से फिर शुरू हो जाएगी। अपर निदेशक, लखनऊ मंडल जरिये संबद्ध किए गए सोनोलॉजिस्ट इन अस्पतालों में सेवाएं देंगे। विभाग से रिलीव न होने के कारण विशेषज्ञ अस्पतालों में नहीं पहुंच पाए थे।

बीआरडी महानगर अस्पताल, आलमबाग चंदर नगर स्थित 50 बेड संयुक्त अस्पताल और ठाकुरगंज टीबी संयुक्त अस्पताल में रेडियोलॉजिस्ट न होने के कारण कई महीनों से अल्ट्रासाउंड जांच बंद थी। अपर निदेशक मंडल डॉ. जीपी गुप्ता ने 30 दिसंबर को बीकेटी साढ़ामऊ स्थित रामसागर मिश्र संयुक्त अस्पताल में तैनात डॉ. रियाजुद्दीन को बीआरडी महानगर अस्पताल, पीएसी 35वीं वाहिनी महानगर में तैनात डॉ. शशिकांत को आलमबाग चंदर नगर अस्पताल और काकोरी सीएचसी प्रभारी डॉ. केडी मिश्रा को ठाकुरगंज टीबी संयुक्त अस्पताल से संबद्ध करने के आदेश किए थे। तीनों को सोनोलॉजिस्ट को सप्ताह में तीन दिन संबंधित अस्पतालों में अल्ट्रासाउंड करने के आदेश दिए थे। अपर निदेशक डॉ. जीपी गुप्ता ने बताया कि सभी संबद्ध सोनोलॉजिस्ट सोमवार से अस्पतालों में सेवाएं देना शुरू कर देंगे, जिससे मरीजों को बड़ी राहत मिलेगी।

संबंधित समाचार