बाजारों में महकने लगे सकट के लड्डू, संतान की लंबी उम्र और सुख-समृद्धि का पर्व सकट कल, जानें शुभ मुहूर्त

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

लखनऊ, अमृत विचारः संतान की लंबी उम्र, स्वास्थ्य और परिवार की सुख-समृद्धि के लिए सकट चौथ व्रत माघ मास के कृष्णपक्ष की चतुर्थी यानी 6 जनवरी को रखा जाएगा। घरों में जहां इसकी तैयारी शुरू हो गई है, वहीं बाजार में तिल, लइया, चने, बेवन के सेंव, मूंगफली के दानों समेत अन्य तरह के गुड़ के बने लड्डुओं से बाजार महकने लगा है। तिल के लड्डू, लावा व चने के लड्डू 200 रुपये और लइया के लड्डू 120 रुपये किलो बिक रहे हैं।

MUSKAN DIXIT (20)

सकट चौथ को तिलवा चौथ, तिल-कुटा चौथ, माघी चौथ और वक्र-तुण्डि चतुर्थी भी कहा जाता है। इस दिन माताएं व्रत रखकर सकट माता, भगवान गणेश और चंद्र देव की पूजा-अर्चना कर संतान की लंबी आयु की कामना करती हैं। पंडित रामजी के अनुसार पंचांग के मुताबिक चतुर्थी तिथि 6 जनवरी को प्रातः 8:01 बजे से 7 जनवरी को सुबह 6:52 बजे समाप्त होगी। व्रत 6 जनवरी मंगलवार को रखा जाएगा। इस दिन सुबह से प्रीति योग रात 08:21 बजे तक रहेगा, इसके बाद आयुष्मान योग बनेगा। चंद्र देव का उदय रात 8:54 बजे होगा, जिसके बाद महिलाएं चंद्र दर्शन कर व्रत का पारण करेंगी।

MUSKAN DIXIT (21)

चौथ की पूजा में जल, सुपारी, जनेऊ, चौकी, फूल, गंगाजल, देसी घी, तिल के लड्डू, फल, कलश, दीपक, दूध, मोदक, धूप, गणेश प्रतिमा, दूर्वा और रोली शामिल हैं। व्रती महिलाएं सुबह स्नान कर संकल्प लेती हैं, गणेश पूजन व व्रत कथा का पाठ करती हैं और तिल के लड्डू का भोग लगाती हैं।इस दिन घी, गुड़, तिल, अन्न, तांबे के पात्र और गर्म कपड़ों का दान शुभ माना जाता है।

 

संबंधित समाचार