UP Board Exam 2026: हाईस्कूल-इंटर की प्री बोर्ड परीक्षाएं 8 से...इस दिन जारी होगा टाइम टेबल, जानें पूरी डिटेल
अमृत विचार, लखनऊ: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद ने दसवीं व बारहवीं की प्रीबोर्ड परीक्षाओं की तिथि घोषित कर दी है। लखनऊ जिले में यह परीक्षाएं आगामी 8 जनवरी से 22 तक होंगी जिसके लिए प्रश्नपत्र राजकीय जुबिली इंटर कॉलेज से मिलेगा। राजकीय, अशासकीय सहायत प्राप्त, वित्तविहीन मान्यता प्राप्त विद्यालयों में प्री बोर्ड की परीक्षाओं का आयोजन किया गया है। माध्यमिक शिक्षा परिषद के सचिव की ओर से इन परीक्षाओं के आयोजन के लिए जनवरी के दूसरे सप्ताह का समय निर्धारित किया गया है।
जिसे लेकर जिला विद्यालय निरीक्षक ने सभी विद्यालयों को पत्र जारी करते हुए परीक्षाओं की समय सारणी और दिशानिर्देश जारी किए गए हैं। प्रीबोर्ड की परीक्षा में गत वर्ष के बोर्ड परीक्षा के लिए तैयार किए गए रिजर्व प्रश्नपत्रों के सेट का उपयोग किया जाएगा। लखनऊ जिले में सभी विद्यालय इन प्रश्नपत्रों को 5 से 7 जनवरी के बीच राजकीय जुबिली इंटर कॉलेज से प्राप्त करेंगे। इन परीक्षाओं का आयोजन एक पाली में किया जाएगा जो 11 बजे से 2.15 बजे तक सम्पन्न होगा।
प्री बोर्ड परीक्षाएं सात से, परखे जाएंगे इंतजाम भी
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की ओर से हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की प्री बोर्ड तिथियां घोषित कर दी गई हैं। यह परीक्षाएं आगामी 7 से 16 जनवरी तक सभी माध्यमिक विद्यालयों में सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में होंगी। परीक्षा को लेकर माध्यमिक शिक्षा विभाग की ओर से 150 पर्यवेक्षकों की तैनाती अलग से की गई है। प्री बोर्ड परीक्षा को यूपी बोर्ड की 18 फरवरी से होने वाली मुख्य परीक्षा की रिहर्सल माना जा रहा है। जनपद के सभी माध्यमिक विद्यालयों में प्री बोर्ड परीक्षा के लिए जारी निर्देश के तहत आंतरिक परीक्षण ही परीक्षा संपन्न करायेंगे।
सीसीटीवी की निगरानी में होंगी परीक्षाएं
इसके अलावा केंद्रों को पूरी परीक्षा के दौरान यूपी बोर्ड द्वारा निर्धारित नियमों का पालन करते हुए प्रतिदिन की परीक्षा की रिपोर्ट डीआईओएस कार्यालय भेजनी होगी। इसके अलावा 16 जनवरी तक किसी भी दशा में बाहरी लोगों को काॅलेज में प्रवेश नहीं दिया जाएगा। जिला विद्यालय निरीक्षक डाॅ. पवन कुमार तिवारी ने बताया कि प्री बोर्ड परीक्षा भी पूरी शुचिता और नकलविहीन कराई जाएगी। परीक्षा के दौरान सात से 16 जनवरी तक विभाग के पर्यवेक्षक लगातार काॅलेजों के भ्रमण पर रहेंगे।
इंटरमीडिएट प्री बोर्ड परीक्षा कार्यक्रम.
7 जनवरी - अंग्रेजी
8 जनवरी - सामान्य हिन्दी, साहित्यिक हिंदी
9 जनवरी - गणित, जीव विज्ञान, इतिहास
10 जनवरी - भौतिक विज्ञान, समाजशास्त्र, 12जनवरी - रसायन विज्ञान, भूगोल
13 जनवरी - अर्थशास्त्र
15 जनवरी - नागरिक शास्त्र
16 जनवरी - संस्कृत
हाईस्कूल प्री बोर्ड परीक्षा कार्यक्रम
7 जनवरी - अंग्रेजी
8 जनवरी - हिंदी
9 जनवरी - गणित गृह विज्ञान
10 जनवरी - विज्ञान
12 जनवरी - सामाजिक विज्ञान
13 जनवरी - चित्रकला
15 जनवरी - संस्कृत
16 जनवरी - कम्पयूटर
प्रातः 10 से 1:30 बजे तक
परिषदीय विद्यालयों में होंगे वार्षिकोत्सव, बच्चों के लिए बनेंगे सेल्फी प्वाइंट
परिषदीय विद्यालयों में इस बार वार्षिकोत्सव को रचनात्मक गतिविधियों से भी जोड़ा जाएगा। इसके लिए बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से वार्षिकोत्सव पर शिक्षकों, बच्चों व अभिभावकों को शामिल करते हुए आउट ऑफ स्कूल बच्चों या निरंतर अनुपस्थित रहने के दुष्प्रभाव के बारे में बताया जाएगा। इसके लिए नाटक आदि का मंचन किया जाएगा।
विभाग की ओर से 31 जनवरी तक विद्यालयों में वार्षिकोत्सव के आयोजन के निर्देश दिए गए हैं। इसमें बच्चों में शिक्षा के महत्व, बच्चों की उपस्थिति, घर में पढ़ाई जारी रखने आदि पर भाषण प्रतियोगिताएं होंगी। वहीं उनमें रचनात्मक कौशल के लिए लेखन, ड्राइंग, पेंटिंग, रंगोली व पोस्टर प्रतियोगिताएं भी होंगी। लर्निंग बाई डूइंग के तहत निर्मित वस्तुओं के स्टॉल का प्रदर्शन किया जाएगा।
सर्वाधिक उपस्थिति वाले पहले, दूसरे व तीसरे स्थान के बच्चे को सम्मानित किया जाएगा। सांस्कृतिक कार्यक्रमों में अच्छा प्रदर्शन करने वाले पुरस्कृत किए जाएंगे। विद्यालय में सेल्फी प्वाइंट भी बनाया जाएगा। इसके उद्घाटन पर पौधरोपण किया जाएगा। वार्षिकोत्सव के आयोजन को लेकर व्यापक स्तर पर प्रचार किया जाएगा।
सभी अभिभावकों के साथ ही एसएमसी सदस्यों, पूर्व पंचायत सदस्यों, प्रधान आदि जनप्रतिनिधियों को भी बुलाया जाएगा। महानिदेशक स्कूल शिक्षा मोनिका रानी ने बीएसए को इसके व्यवस्थित तरीके से आयोजन के निर्देश दिए हैं। बेसिक शिक्षा अधिकारी लालचंद ने बताया कि अभी खेल उत्सव की तिथि नहीं आई है। वार्षिकोत्सव का शुभारंभ शीतकालीन अवकाश के बाद 18 जनवरी से किया जाएगा।
ये भी पढ़े :
बाघ के हमले से मजदूर की मौत : 3 घंटे में किया ट्रेंकुलाइज, देर रात रेस्क्यू कर भेजा Dhela Rescue Center
