रुद्रपुर: एक ही रात, चोरों ने उड़ाए जेवर, नगदी और कई मोबाइल

Amrit Vichar Network
Published By Bhupesh Kanaujia
On

रुद्रपुर, अमृत विचार। खाकी से बेखौफ चोरों ने थाना ट्रांजिट कैंप इलाके की एक कॉलोनी में धावा बोलकर चार घरों से जेवर, नगदी और कई मोबाइल चुरा लिए हैं। पीड़ितों ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। तहरीर मिलने के बाद पुलिस ने चोरों की सरगर्मी से तलाश शुरू कर दी है।

बताते चलें कि थाना ट्रांजिट कैंप की कृष्णा ग्रीन कॉलोनी के लोग गुरुवार की देर शाम खाना खाकर सो गए थे। देर रात चोरों ने कृष्ण पाल के घर का ताला तोड़कर सोते वक्त अलमारी में रखी सोने की नथ, सोने का मांग टीका, दो जोड़ी चांदी की पायल व 32 हजार रुपये चोरी कर लिए। इसके बाद ओमप्रकाश मौर्या के घर से दो एंड्रॉयड मोबाइल, एक हजार की नकदी, करन सिंह के घर से दो मोबाइल व सोलह हजार की नगदी और पप्पू प्रजापति के घर से एक मोबाइल चोरी कर लिया।

सुबह उठने पर चोरी की घटनाओं की भनक लगी। इसके बाद पीड़ितों ने थाना ट्रांजिट कैंप पहुंचकर पुलिस को घटना की तहरीर सौंपी। उधर, थाना प्रभारी भारत सिंह ने बताया कि पुलिस घटनास्थल पर लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाल रही है। जिसमें देर रात्रि 11 बजे कुछ संदिग्ध घूमते हुए नजर आ रहे है। संदिग्धों की पहचान होते ही चोरी का खुलासा कर दिया जाएगा।

संबंधित समाचार