Brazil Plane Crash: ब्राजील के साओ पाउलो में विमान हादसा, 61 लोगों की मौत साओ

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

पाउलो। ब्राजील के साओ पाउलो प्रांत में एक यात्री विमान के शुक्रवार रात दुर्घटनाग्रस्त होने से उसमें सवार 61 लोगों की मौत हो गई। विमानन कंपनी 'वीओईपीएएसएस' ने यह जानकारी दी। कंपनी ने पहले कहा था कि साओ पाउलो से 80 किलोमीटर उत्तर-पश्चिम में स्थित विन्हेदो में एक आवासीय परिसर से टकराने के बाद दुर्घटनाग्रस्त हुए विमान में 62 लोग सवार थे और इन सभी के मारे जाने की आशंका है। 

हालांकि, उसने बाद में विमान में 61 लोगों के मौजूद होने की जानकारी दी। 'वीओईपीएएसएस' ने एक बयान में कहा, ''कंपनी को यह बताते हुए बेहद दुख हो रहा है कि उड़ान संख्या 2283 में सवार सभी 61 लोगों की दुर्घटनास्थल पर ही मौत हो गई। इस समय, पीड़ित परिवारों को हर संभव मदद मुहैया कराना वीओईपीएएसएस की प्राथमिकता है। कंपनी हादसे की वजहों का पता लगाने के लिए अधिकारियों के साथ प्रभावी ढंग से सहयोग कर रही है।''  

संबंधित समाचार