मुरादाबाद : पत्नी के रंग-रूप से नाखुश पति करता है मारपीट, ससुर ने की छेड़छाड़...आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

मुरादाबाद,अमृत विचार। पत्नी के रंग-रूप से नाखुश पति उसके साथ मारपीट कर करने लगा। शादी के छह माह बाद ही पति व ससुरालियों ने उसके साथ मारपीट की। इस बीच ससुर ने पीड़िता से छेड़छाड़ की। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

थाना सिविल लाइंस क्षेत्र की रहने वाली एक नवविवाहित ने पुलिस को दिए गए शिकायत पत्र में बताया कि उसकी शादी बीती 15 फरवरी 2024 को हुई थी। पीड़िता का आरोप है कि शादी वाले दिन से ही पति उसके रंग-रूप से खुश नहीं था और कहता था कि मैंने अपने माता-पिता के कहने पर तुझसे शादी की है। इतना ही नहीं शादी की शुरूआत से ही पति उसके साथ मारपीट करने लगा।

पीड़िता का आरोप है कि बीती 11 अगस्त 2024 को पति, ससुर, सास, नंद ने उसके साथ मारपीट की। जान से मारने की नियत से पति ने धार-धार हतियार से वार किया और नंद ने गला दबा दिया। इस बीच ससुर ने पीड़िता के कपड़े फाड़कर उसके साथ छेड़छाड़ की। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

ये भी पढ़ें : रामपुर : दुष्कर्म के आरोपी की गिरफ्तारी न होने पर ग्रामीणों का मसवासी चौकी पर हंगामा, दी चेतावनी 

संबंधित समाचार