DU के विद्यार्थियों ने जामा मस्जिद में मनाया रक्षाबंधन, सांप्रदायिक सद्भाव को दिया बढ़ावा
नई दिल्ली। दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) के कई विद्यार्थियों ने सोमवार को पुरानी दिल्ली स्थित जामा मस्जिद में मुस्लिम पुरुषों, महिलाओं और बच्चों सहित राहगीरों को राखी बांधकर रक्षा बंधन मनाया। ‘संप्रदायिक सौहार्द की राखी बांधो’ कार्यक्रम का आयोजन क्रांतिकारी युवा संगठन के सदस्यों द्वारा किया गया था जो दिल्ली विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों का संगठन है।
यह संगठन मजदूर वर्ग और हाशिये के तबकों का प्रतिनिधित्व करता है। विद्यार्थियों ने सांप्रदायिक सद्भाव का संदेश फैलाने के लिए बुर्का पहनी महिलाओं और पारंपरिक टोपी पहने पुरुषों को राखी बांधी। रक्षा बंधन का त्योहार भाई-बहन के पवित्र रिश्ते पर केंद्रित है और यह हिंदू महीने सावन के आखिरी दिन पड़ता है।
ये भी पढ़ें- उनका काम दरबारी चारण की तरह..., अखिलेश यादव ने दोनों डिप्टी सीएम को लेकर कसा तंज
