उनका काम दरबारी चारण की तरह..., अखिलेश यादव ने दोनों डिप्टी सीएम को लेकर कसा तंज
लखनऊ। यूपी की योगी आदित्यनाथ सरकार के दोनों उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य व ब्रजेश पाठक एक बार फिर से समाजवादी पार्टी (सपा) प्रमुख और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के निशाने पर हैं। अब अखिलेश यादव ने राज्य में दो डिप्टी सीएम बनाने पर ही सवाल उठा दिया है। उन्होंने इस दौरान यह भी कहा कि अगर राज्य में दो डिप्टी सीएम की जरूरत है तो ऐसा ही फॉर्मूला केंद्र में क्यों नहीं अपनाया गया है। उन्होंने बिना नाम लिए मुख्यमंत्री योगी पर भी तंज कसा है।
अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया मंच एक्स के जरिए निशाना साधते हुए लिखा, 'कोई ‘उप’ डबल हार के ‘उपहार’ के बाद भी डबल इंजन का प्रशंसा-प्रमाणपत्र बाँट रहे हैं। अगर माननीय सही काम कर रहे होते तो दो ‘उप मुख्यमंत्री’ की क्या जरूरत पड़ती।'
सपा प्रमुख ने आगे कहा, 'इसका मतलब या तो वो सही काम नहीं कर रहे हैं या फिर बाकी दो बेकाम हैं, नाकाम हैं, और उनका काम दरबारी चारण की तरह करना बस स्तुतिगान है। अगर उप सच में उपयोगी होते हैं, तो दिल्ली के मंडल में भी होने चाहिए थे, परंतु हैं नहीं! इसका जवाब देंगे ‘उप’ या रहेंगे ‘चुप’?'।
