एक ही परिवार के 13 लोगों की हुई थी हत्या, जानिये एक लड़की ने कैसे दिया इस हत्याकांड को अंजाम, पुलिस ने किया खुलासा

Amrit Vichar Network
Published By Virendra Pandey
On

नई दिल्ली, अमृत विचार। एक ही परिवार के 13 लोगों की हत्याकर दी जाती है और जब पुलिस जांच करती है तो चौकाने वाला खुलासा होता है। पूरे परिवार को मौत की नींद सुलाने वाला कोई और नहीं बल्कि उसी परिवार की एक लड़की निकलती है। पुलिस ने लड़की और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है।

दरअसल, पूरा मामला पाकिस्तान का है। सिंध प्रांत में एक लड़की और उसके प्रेमी को अपने परिवार के 13 सदस्यों को जहर देकर मारने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। एक पाकिस्तानी समाचारपत्र ने अपनी रिपोर्ट में यह जानकारी दी।

रिपोर्ट के अनुसार पुलिस ने कहा कि शाइस्ता, अमीर बख्श से प्यार करती थी, लेकिन उसका परिवार उनकी शादी के लिए सहमत नहीं था, जिसके कारण उसने प्रेमी के साथ मिलकर 19 अगस्त को खैरपुर के पास हैबत खान ब्रोही गांव में सामूहिक हत्या करने की योजना बनाई। जहरीला खाना खाने से शाइस्ता के परिवार के नौ सदस्यों की जल्द ही मौत हो गई, जबकि परिवार के चार अन्य सदस्यों की मौत कुछ दिनों में इलाज के दौरान हो गई थी। शाइस्ता ने पूछताछ के दौरान सारी साजिश का पर्दाफाश कर दिया।

पुलिस ने कहा कि शाइस्ता पर पुलिस को पहले से ही संदेह था, क्योंकि अपने संयुक्त परिवार में वह अकेली जिंदा बची थी।

यह भी पढ़ें: मेरठ और अलीगढ़ में बवाल, सड़क पर उतरे हजारों लोग, यति नरसिंहा नंद के बयान से बढ़ा आक्रोश

संबंधित समाचार