Stock Market: रुपया शुरुआती कारोबार में दो पैसे की बढ़त के साथ 83.96 प्रति डॉलर पर

Stock Market: रुपया शुरुआती कारोबार में दो पैसे की बढ़त के साथ 83.96 प्रति डॉलर पर

मुंबई। वैश्विक बाजारों में अमेरिकी डॉलर के कमजोर रुख के बीच रुपया शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में दो पैसे की बढ़त के साथ अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 83.96 पर पहुंच गया। विदेशी मुद्रा कारोबारियों ने बताया कि हालांकि कच्चे तेल की कीमतों में तेजी और विदेशी पूंजी की निरंतर निकासी ने घरेलू मुद्रा की बढ़त सीमित रखी।

साथ ही घरेलू शेयर बाजारों की कमजोर शुरुआत ने भी स्थानीय मुद्रा पर दबाव डाला। अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया शुरुआती कारोबार में 83.97 प्रति डॉलर पर खुला और फिर शुरुआती सौदों के बाद 83.96 प्रति डॉलर पर पहुंच गया जो पिछले बंद भाव के मुकाबले दो पैसे की बढ़त दर्शाता है।

रुपया बृहस्पतिवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 83.98 पर बंद हुआ था। इस बीच, छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.11 प्रतिशत की गिरावट के साथ 102.87 पर रहा।

अंतरराष्ट्रीय मानक ब्रेंट क्रूड 1.48 प्रतिशत की बढ़त के साथ 77.71 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर रहा। शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) बृहस्पतिवार को बिकवाल रहे थे और उन्होंने शुद्ध रूप से 4,926.61 करोड़ रुपये के शेयर बेचे।

 

ताजा समाचार

अयोध्या: विचार गोष्ठी में बोले डॉ. रघुवंशमणि, कहा- परम्परा और आधुनिकता के संदर्भ में ऐतिहासिक परिप्रेक्ष्य महत्वपूर्ण 
दिलीप सैनी हत्याकांड: फतेहपुर में सैंकड़ों की संख्या में सड़क पर उतरे पत्रकार, नारेबाजी कर जताया विरोध, जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंप रखी मांगें
BAN vs AFG : अफगानिस्तान के खिलाफ बांग्लादेश टीम का ऐलान, शाकिब-लिटन को नहीं मिली जगह
पश्चिम बंगाल: अलीपुरद्वार में 6 साल की बच्ची से रेप के बाद हत्या, आक्रोशित भीड़ ने एक आरोपी को पीटकर मार डाला
रुद्रपुर: स्कूटी-बाइक की भिड़ंत में बाइक सवार युवक की मौत
रुद्रपुर: नशे में नीरज बना लाचार, वहीं ऑटो चालक बना हैवान