टनकपुर: सोलर प्लांट से जगमग होगी चम्पावत के 17 वनराजि परिवारों की दीवाली
टनकपुर, अमृत विचार। एक अच्छी खबर है कि चम्पावत जिले के एकमात्र वनराजि बाहुल्य ग्राम पंचायत पोथ के अंतर्गत आने वाले दूरस्थ खिरद्वारी गांव के 17 परिवारों की दीपावली इस बार उमंग और उल्लास के साथ सोलर किरणों के उजाले में मनेगी। आदिम जनजाति को दीपावली का यह उपहार प्रधानमंत्री जनमन योजना ने दिया है। सभी चयनित परिवारों के घरों में दीपवली से एक दिन पूर्व ऊर्जा निगम ने सोलर प्लांट स्थापित कर दिए हैं।
ग्राम पंचायत पोथ के खिरद्वारी गांव में वनराजि के 17 परिवार निवास करते हैं। जिले का यह एक मात्र गांव है जो वनराजि बाहुल्य है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर यहां प्रशासन की ओर से मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने के प्रयास किए गए हैं। लेकिन सड़क और स्वास्थ्य और विद्युत जैसी बुनियादी सुविधाएं इस गांव तक नहीं पहुंची हैं। एसएसबी और उरेडा विभाग की ओर से पूर्व में सोलर लाइट की व्यवस्था की गई थी लेकिन उससे 100 वाट से अधिक के बल्ब नहीं जल पाते थे।
अब प्रधानमंत्री जन मन योजना से यहां के आदिम परिवारों के घरों में साढ़े आठ लाख रुपये की लागत से 300 किलोवाट क्षमता के 17 सोलर प्लांट स्थापित कर दिए हैं। उर्जा निगम के ईई विजय कुमार सकारिया ने बताया कि बुधवार को खिरद्वारी गांव में सोलर प्लांट स्थापित कर दिए गए हैं। इन प्लांटों की क्षमता अधिक होने से प्रत्येक परिवार को जरूरत के मुताबिक प्रकाश की सुविधा मिलेगी।
जिलाधिकारी नवनीत पांडेय ने बताया कि खिरद्वारी गांव को विकास की मुख्य धारा से जोडऩे के प्रयास लगातार किए जा रहे हैं। यहां की महिलाओं को स्वयं सहायता समूहों से जोड़कर उनका आर्थिक विकास किया जा रहा है। ग्राम विकास विभाग की ओर से गांव में कई योजनाएं संचालित की जा रही हैं।
यह भी पढ़ें - रुद्रपुर: यात्रियों की भीड़ के आगे बेबस नजर आया रोडवेज प्रबंधन