गुजरात में बुलेट ट्रेन गलियारे के लिए 12 नदी पुलों का निर्माण पूरा, 508 किलोमीटर लंबा है गलियारा 

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

अहमदाबाद। मुंबई-अहमदाबाद बुलेट ट्रेन गलियारे के लिए गुजरात में कुल 20 नदी पुल में से 12 का निर्माण पूरा हो गया है। अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी। मुंबई-अहमदाबाद बुलेट ट्रेन गलियारा कुल 508 किलोमीटर लंबा है। नेशनल हाई स्पीड रेल कॉरपोरेशन लिमिटेड (एनएचएसआरसीएल) ने कहा कि गुजरात के नवसारी जिले में खरेरा नदी पर 120 मीटर लंबा पुल हाल में पूरा हुआ। 

इसके साथ ही 12 पुल का निर्माण पूरा हो गया है। बुलेट ट्रेन परियोजना में गुजरात का 352 किलोमीटर और महाराष्ट्र का 156 किलोमीटर हिस्सा शामिल है। इसमें मुंबई, ठाणे, विरार, बोइसर, वापी, बिलिमोरा, सूरत, भड़ूच, वडोदरा, आणंद/नडियाद, अहमदाबाद और साबरमती जैसे कुल 12 स्टेशन की योजना है।

ये भी पढ़ें- IT ग्रेजुएट फातिमा ने आखिर क्यों दी CM योगी को जान से मारने की धमकी, पूछताछ के लिए मुंबई पहुंच रही UP-ATS

संबंधित समाचार