Fatehpur: चन्द्रशेखर आजाद बोले- यूपी में जंगलराज कायम...'जाति तोड़ो-समाज जोड़ो' के नारे को पुनर्जीवित करने की जरूरत

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Shukla
On

फतेहपुर, अमृत विचार। उत्तर प्रदेश में कानून का राज खत्म हो चुका है। जंगलराज कायम है। इस जंगलराज का अंत यहां की जनता मिलकर करेगी। जाति तोड़ो, समाज जोड़ो के नारे को पुनर्जीवित करने की जरूरत है। इसी उद्देश्य के तहत भ्रमण पर निकले हैं और एक मंच पर बहुजन समाज के लोगों को एकत्र करने का काम कर रहे हैं।

नगीना सांसद एवं भीम आदर्मी प्रमुख चन्द्रशेखर आजाद ने जाति तोड़ो समाज जोड़ो अभियान के तहत सरदार वल्लभ भाई पटेल व चौधरी महाराज सिंह भारती की जयंती पर राधानगर स्थित एक गेस्ट हाउस में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। इससे पहले उन्होंने कलेक्ट्रेट स्थित गौतम बुद्ध पार्क में स्थित बाबा साहब डा. भीमराव आंबेडर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। फिर कार्यक्रम स्थल पहुंचे, जहां बहुजन समाज के लोगों ने माला पहनाकर और प्रतीक चिह्न भेंटकर स्वागत किया। 

आजाद ने कहा कि जाति तोड़ो समाज जोड़ो का नारा महापुरुषों ने दिया था, जिसे बाबा साहब डा. भीमराव आंबेडकर ने आगे बढ़ाने का काम किया। अब इस नारे को पुनर्जीवित करने की जरूरत है। इसी उद्देश्य को लेकर वह सड़क पर निकले हैं। उन्होंने कहा कि जिले में समस्याएं बहुत हैं और यहां की पुलिस निरंकुश है, जिसके चलते ही यहां एक के बाद एक घटनाएं घटित हो रही हैं। उन्होंने पीड़ित शिवम कोरी के अलावा दिवंगत प्रिया मौर्या व दिवंगत पत्रकार दिलीप सैनी के परिवारीजनों से मुलाकात की और कहा कि इनकी मांगों को संसद में उठाएंगे।

उन्होंने पुरानी घटनाओं का जिक्र करते हुए कहा कि प्रदेश की कानून व्यवस्था बदहाल हो चुकी है। यहां जंगलराज कायम है। इस जंगलराज का अंत प्रदेश की जनता मिलकर करेगी और आगामी विधानसभा चुनाव में भ्रष्ट, निकम्मी व तानाशाह सरकार को उखाड़ फेंकेगी। कार्यक्रम का आयोजन डा. अनूप पटेल ने किया। इस मौके पर भीम आर्मी के जिलाध्यक्ष राजेश पाटिल, शिवकुमार, शिवबरन, केपी कोरी, बब्लू मौर्या भी मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें- Kannauj में रेलवे ट्रैक पर मिला किशोरी का शव; घर से जेवर लेकर प्रेमी के साथ हुई थी फरार, परिजनों ने प्रेमी पर लगाया हत्या का आरोप

 

संबंधित समाचार