Kanpur: आनंदेश्वर मंदिर के गर्भगृह से ढाई किलो चांदी चोरी, आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज, जानिए पूरा मामला
कानपुर, अमृत विचार। शहर के अलग- अलग थानाक्षेत्रों में चोरों ने चार जगह से नकदी और जेवरात समेत लाखों रुपये का माल पार कर दिया। पीड़ितों को घर के ताले टूटे और बिखरा सामान जमीन पर पड़ा मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने पीड़ितों से पूछताछ की। घर के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले। पीड़ितों की तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
परमट स्थित आनंदेश्वर मंदिर के पद कार्यभारी अरुण भारती ने दर्ज एफआईआर में बताया कि 27 नवंबर को करीब 12.25 बजे दोपहर में मंदिर के गर्भ गृह में सजावट में लगी चांदी की एक व्यक्ति ने चोरी कर ली।
मंदिर के कर्मचारियों ने उस व्यक्ति को पकड़ लिया। जिसके पास से चांदी के दो टुकड़े बरामद हुए। उसके पास पेचकस, रिंच, पाना औजार भी बरामद हुए। अरुण भारती के अनुसार पिछले कई दिनों से मंदिर गर्भ गृह में चोरी हो रही थी।
जिसमें करीब दो से ढाई किलो तक चांदी चोरी हो चुकी है। पूछताछ में चोरी करने वाले व्यक्ति ने अपना नाम रुपेंद्र वर्मा निवासी शिवाला बताया। इस संबंध में ग्वालटोली थाना प्रभारी दुर्गेश मिश्रा के अनुसार आरोपी रुपेंद्र वर्मा के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच की जा रही है।
मूलगंज में मकान का ताला तोड़कर लाखों की चोरी
मूलगंज थानाक्षेत्र के मिश्री बाजार निवासी मोहम्मद शादाब अहमद ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि 27 नवंबर को अपने मकान में ताला लगाकर सुबह 4.25 अपनी ससुराल विष्णुपुरी गया हुआ था। 7.10 बजे चाचा नफीस अहमद ने मकान के ताला खुले पड़े होने की जानकारी दी। वह लौटे और मकान के अंदर गए तो देखा की अलमारी खुली पड़ा थी और सारा सामान इधर-उधर फैला पड़ा था। चोर पत्नी के जेवर, हार, 8 सोने की अंगूठी, 3 जोड़ी चांदी की पायल, सोने का झुमका, कान की बाली, उनका पर्स और कपड़े, कंबल ले गये।