NZ vs ENG : हैरी ब्रूक के शतक से इंग्लैंड बड़े स्कोर की ओर, न्यूजीलैंड की टीम 348 रन पर ऑलआउट

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

क्राइस्टचर्च। हैरी ब्रूक (नाबाद 132) और ऑली पोप (77) की शानदार पारियों के दम पर इंग्लैंड ने पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन शुक्रवार को पांच विकेट पर 319 रन बनाकर मैच में अपनी स्थिति मजबूत कर ली है। दिन का खेल समाप्त होने के समय हैरी ब्रूक(नाबाद 132) और कप्तान बेन स्टोक्स (नाबाद 37) रन क्रीज पर मौजूद थे। न्यूजीलैंड ने कल के 319 के स्कोर से आज आगे खेलते हुए मात्र 29 रन जोड़कर अपने दोनों विकेट गवां दिये। ब्राइडन कार्स ने टिम साउदी (19) को आउट कर इंग्लैंड को नौंवी सफलता दिलाई। इसके बाद ब्राइडन कार्स ने विलियम ओरूर्क (शून्य) को आउट कर न्यूजीलैंड की पारी का अंत कर दिया। 

ग्लेन फिलिप्स (58) रन बनाकर नाबाद रहे। इंग्लैंड की ओर से ब्राइडन कार्स और स्पिनर बशीर अहमद ने चार- चार विकेट चटकाए। गस ऐटकिंसन दो बल्लेबाजों को आउट किया। इसके बाद बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड की शुरुआत अच्छी नहीं रही और चौथे ओवर में मैट हेनरी ने जैक क्रॉली (शून्य) को पगबाधा आउट कर पवेलियन भेज दिया। 15वें ओवर में नेथन स्मिथ ने जेकब बेथेल (10) को विकेट के पीछे कैच आउट कराकर पवेलियन भेज दिया। नेथन स्मिथ का अगला शिकार जो रूट (शून्य) बने। 71 के स्कोर पर इंग्लैंड ने अपने चार विकेट गवां दिये। बेन डकेट (46) रन बनाकर आउट हुए। ऐसे संकट के समय हैरी ब्रूक और ओली पॉप की जोड़ी ने पारी को संभाला। 

इन दोनों बल्लेबाजों के बीच पांचवें विकेट के लिए 151 रनों की साझेदारी हुई। 53वें ओवर में टिम साउदी ने ओली पॉप (77) को आउट कर इस साझेदारी को तोड़ा। हैरी ब्रूक 163 गेंदों में 10 चौके और दो छक्के लगाते हुये (नाबाद 132) और कप्तान बेन स्टोक्स (नाबाद 37) रन बनाकर क्रीज पर है। दिन का खेल समाप्त होने पर इंग्लैंड ने 74 ओवर में पांच विकेट पर 319 रन बना लिये है। हालांकि वह न्यूजीलैंड के 348 के स्कोर से अभी भी 29 रन पीछे है। न्यूजीलैंड की ओर से नेथन स्मिथ ने दो विकेट लिये। टिम साउदी, मैट हेनरी और विलियम ओरूर्क ने एक-एक बल्लेबाज को आउट किया।

ये भी पढ़ें : AUS vs IND : गुलाबी गेंद से अभ्यास मैच में बल्लेबाजी संयोजन तय करना चाहेगी भारतीय टीम 

 

संबंधित समाचार