तेलंगाना में भीषण सड़क हादसा: अनियंत्रित होकर तालाब में गिरी कार, पांच लोगों की मौत

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

यदाद्री भुवनगिरी। तेलंगाना के यदाद्री भुवनगिरी जिले के गांव जलालपुर में शनिवार तड़के एक कार अनियंत्रित होकर तालाब में गिरने से पांच युवकों की मौत हो गई और एक घायल हो गया। पुलिस सूत्रों ने बताया कि दुर्घटना तड़के तब हुयी, जब कार सवार युवक हैदराबाद से भूदान पोचमपल्ली जा रहे थे। तभी उनकी कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे बने गहरे तालाब में जा गिरी। इसमें पांच युवकों की मौत हो गयी, जबकि एक घायल युवक तैरकर तालाब के बांध तक पहुंचने में सफल रहा। 

सूचना मिलने पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और कार को तालाब से बाहर निकाला। उन्होंने घायल युवक को भुवनगिरी के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया है। सूत्रों के अनुसार, मृतकों में हर्ष, दिनेश, वामशी, बालू और विनय के हैं। इस घटना से संबंधित मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच जारी है। 

ये भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर के लिए 13 केंद्रीय विद्यालयों की मंजूरी, मंत्री डॉ जितेंद्र ने पीएम मोदी को दिया धन्यवाद

संबंधित समाचार