मुरादाबाद : संभल बवाल में पुलिस की तारीफ करना महिला को पड़ा भारी, पति ने दिया तीन तलाक 

पीड़िता ने आरोपी पति व ससुराल वालों के खिलाफ एसएसपी से की शिकायत

मुरादाबाद : संभल बवाल में पुलिस की तारीफ करना महिला को पड़ा भारी, पति ने दिया तीन तलाक 

मुरादाबाद, अमृत विचार। जनपद संभल में हुए बवाल में पुलिस की तारीफ करना एक महिला को भारी पड़ गया। पति ने उसे काफिर कहते हुए तीन तलाक दे दिया। पीड़िता ने इस मामले में कार्रवाई के लिए एसएसपी से न्याय गुहार लगाई है। पीड़िता ने पति और ससुरालियों पर अन्य गंभीर आरोप भी लगाए हैं। एसएसपी ने महिला थाना पुलिस को जांच के आदेश दिए हैं।

थाना कटघर क्षेत्र की रहने वाली महिला ने बताया कि उसके पहले पति की मौत हो चुकी है। पहले पति से उसके तीन बच्चे हैं। पीड़िता ने बताया कि पति की मौत के बाद वह कटघर के ही लाजपतनगर निवासी युवक के संपर्क में आई थी। आरोप है कि उसने शादी का झांसा देकर उसके साथ दुष्कर्म भी किया था, लेकिन बाद में पुलिस कार्रवाई के डर से उससे निकाह कर लिया। निकाह के बाद से ससुराल में दहेज के लिए उसका उत्पीड़न होने लगा। इतना ही नहीं उसके पति ने पहली शादी से हुई उसकी बेटी से कई बार छेड़छाड़ की। जबकि जेठ ने उससे दुष्कर्म की कोशिश की।

पीड़िता का आरोप है कि पिछले साल 31 दिसंबर को पति ने उसे घर से निकाल दिया था। इसी विवाद में वह 4 दिसंबर को पति से मिलने उसके पास गई थी। मुलाकात के दौरान खाली समय में वह अपने मोबाइल में यूट्यूब पर संभल बवाल से संबंधित वीडियो देख रही थी। पति ने उससे वीडियो बंद करने को कहा। इस पर पीड़िता ने पुलिस कार्रवाई की तारीफ की। आरोप है कि इस पर पति भड़क गया और उसे काफिर कहते हुए तीन तलाक दे दिया। इसके बाद पीड़िता ने एसएसपी कार्याल पहुंच कर शिकायत की।

इस मामले में एसएसपी सतपाल अंतिल का कहना है कि कटघर थाना क्षेत्र निवासी महिला ने पति और ससुरालियों के खिलाफ शिकायती पत्र दिया है। जिसमें संभल बवाल की वीडियो देखने और पुलिस कार्रवाई का समर्थन करने पर तीन तलाक देने समेत अन्य कई आरोप लगाए हैं। महिला थाना पुलिस को मामले की जांच कर कार्रवाई करने के आदेश दिए गए हैं।

ये भी पढे़ं : मुरादाबाद : तमंचे के बल पर युवती से दुष्कर्म, बनाई अश्लील वीडियो