उत्तराखंड की बीएस-4 बसों के दिल्ली में प्रवेश पर रोक

Amrit Vichar Network
Published By Pawan Singh Kunwar
On

देहरादून, अमृत विचार: उत्तराखंड परिवहन निगम की बीएस-3 एव बीएस-4 बसों के नई दिल्ली में प्रवेश करने पर रोक लग गई है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के दखल के बाद उत्तराखंड परिवहन निगम (यूटीसी) अलर्ट मोड पर आ गया है।

 
 अपर सचिव परिवहन, नरेंद्र कुमार जोशी ने बताया कि दिल्ली एनसीआर में ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (ग्रैप-4) लागू होने के कारण बीएस-3 एवं बीएस-4 बसों के नई दिल्ली में प्रवेश के रोक के दृष्टिगत निगम ने मुख्यमंत्री के निर्देश के क्रम में कई कदम उठाए हैं। वर्तमान में निगम के पास उपलब्ध 185 सीएनजी बसों को दिल्ली मार्ग पर संचालित किया जा रहा है।

साथ ही, बीएस 6 मॉडल की 12 वोल्वो बसों के फेरे बढ़ाते हुए, रिशिड्यूलिंग के जरिए दिल्ली मार्ग पर संचालित किया जा रहा है। निगम द्वारा हाल में खरीदी गईं बीएस-6 मॉडल की 130 डीजल बसों को भी प्रदेश के विभिन्न स्टेशनों से दिल्ली मार्ग पर संचालित किया जा रहा है। यात्रियों के आवागमन की स्थिति पूर्णतया सामान्य है।

संबंधित समाचार