पत्नी कर रही बिजली बिल जमा, पति को थमाया हजारों के बकाये का नोटिस, जानें पूरा मामला
नीरज अभिषेक, लखनऊ, अमृत विचार: उपभोक्ताओं के बिजली बिल बनाने में बिजली विभाग मनमानी कर रहा है। बढ़े बिजली बिलों को लेकर उपभोक्ता जेई, एसडीओ से लेकर उच्चाधिकारियों तक के चक्कर लगा रहे हैं, लेकिन सुधार नहीं किया जा रहा है।
लापरवाही इस कदर है कि महिला के नाम बिजली कनेक्शन है, वह बिल भी जमा कर रही है और उनके पति के नाम बकाए का बिल भेज दिया गया। अधिशासी अभियंता श्रवण कुमार सिंह का कहना है कि ऐसी सभी मामले की जांच की जा रही है। रिर्पोट के आधार पर आगे की कार्रवाई सुनिश्वित की जाएगी। इस संबंध में अधिशासी अभियंता श्रवण कुमार सिंह का कहना है कि ऐसी सभी मामले की जांच की जा रही है। रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।
केस-1
मोहनलालगंज के पद्मिन खेड़ा निवासी कुंवारा के नाम बिजली कनेक्शन है। इसका वह नियमित बिल भी जमा करती हैं। उनका कोई बकाया नहीं है। बावजूद इसके कुछ दिन पूर्व बिजली विभाग ने उनके पति गोकरन के नाम 47 हजार के बकाए की नोटिस भेज दी। बकाए की नोटिस देखकर परिवार परेशान हो गया। चिंता इस बात की थी जब कनेक्शन पत्नी के नाम तो बकायेदार गोकरन कैसे हो गए। परेशान परिवार समस्या के निवारण के लिए बिजली विभाग पहुंचा, जहां अधिकारियों को पूरी बात बताने के बाद भी उसकी सुनी नहीं गई। हल न निकलता देख गोकरन ने 7 और 21 दिसम्बर को समाधान दिवस में शिकायत की। इसके बाद उपकेंद्र के अवर अभियंता ने जांच की, जिसमें विभाग की ओर से कागजों पर एक ही घर में दो कनेक्शन होना दिखाया गया। अवर अभियंता की रिपोर्ट पर एसडीओ ने नोटिस को गलत गोकरन का बिल शून्य कर दिया। नोटिस से कई दिनों से तनाव झेल रहे पीड़ित ने पूरे मामले में दोषी अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग अधिकारियों से की है।
केस -2-कनेक्शन कट गया है फिर भी लाखों का बिल बकाया
दूसरा मामला मोहनलालगंज मऊ निवासी शिव अटल सिंह का है। उन्होंने बताया कि करीब आठ साल पहले अपने कर्मिशयल कनेक्शन का पीडी (परमानेंट डिस्कनेक्शन)कर चुके हैं। बावजूद इसके उन्हें लाखों रुपये का नोटिस भेज दिया गया। बिजली अधिकारियों से शिकायत के बाद उपभोक्ता को समस्या के निवारण का आश्वासन दिया गया है। इसके साथ ही पूरे मामले की जांच और पीडी रसीद की अब तलाश की जा रही है। बकाए की नोटिस को भेजने को लेकर संबंधित अधिकारियों से दोषी लोगों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग पीड़ित की ओर से की गई है।
केस -3 -सब्जी विक्रेता को भेजा डेढ़ लाख का बिल, लगा रहा चक्कर
मोहनलालगंज के उदवत खेड़ा निवासी सब्जी विक्रेता ओमप्रकाश से जुड़ा है। करीब एक वर्ष से बिल को सही कराने के लिए पूरनपुर उपकेंद्र से लेकर डिवीजन तक के चक्कर काट रहे हैं, लेकिन उनके बिल की समस्या का समाधान नहीं किया गया। अब अचानक उन्हें डेढ़ लाख के बकाए बिल होने की नोटिस भेज दी गई है। ओमप्रकाश ने बताया कि इस मामले की शिकायत अधिशासी अभियंता से भी की गई है। लेकिन कार्रवाई का अभी तक किसी पर भी कार्रवाई नहीं हुई।
यह भी पढ़ेः Vishal Megamart को 18 रुपए का कैरीबैग देना पड़ा भारी, उपभोक्ता फोरम ने लगाया भयंकर जुर्माना
