बहराइच सहित UP के जिलों में नई रेललाइन को मंजूरी, भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू, किसानों को मिलेगा मोटा मुआवजा

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

लखनऊ। रेलवे बोर्ड ने बहराइच, उतरौला और खलीलाबाद रेल लाइन के लिए भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया अब शुरू हो गई है। इस परियोजना के तहत 240 किलोमीटर लंबी रेल लाइन बिछाई जाएगी, जिसका उद्देश्य क्षेत्रीय कनेक्टिविटी को बेहतर बनाना है।

बहराइच में भूमि अधिग्रहण के लिए राजपत्र जारी कर दिया गया है, जबकि बलरामपुर में रेलवे लाइन बिछाने के लिए अभी तक कोई निर्देश जारी नहीं किए गए हैं। यह परियोजना 2014 में सर्वे के लिए मंजूरी प्राप्त कर चुकी थी और इस वर्ष बहराइच-श्रावस्ती-बलरामपुर के 80 किलोमीटर रेल मार्ग के लिए 620 करोड़ रुपये का बजट जारी किया गया है।

बोआई को लेकर चिंतित हैं किसान

किसान अपनी फसलों की बोआई को लेकर चिंतित हैं, क्योंकि उन्हें डर है कि कहीं भूमि अधिग्रहण प्रक्रिया उनके फसल के कटाई से पहले न शुरू हो जाए। इसके अलावा, इस रेल मार्ग के लिए कुल 32 नए रेलवे स्टेशन प्रस्तावित किए गए हैं, जिनमें छह स्टेशन नए बनाए जाएंगे।

बलरामपुर के हंसुवाडोल गांव में पहला हाल्ट स्टेशन प्रस्तावित है, वहीं बहराइच और श्रावस्ती के बीच 10 नए स्टेशन बनाने की योजना है।  बलरामपुर रेलवे स्टेशन को जंक्शन का दर्जा मिलेगा और कई अन्य स्थानों पर भी स्टेशन और हाल्ट स्टेशन बनाए जाएंगे। इसके तहत, रेलवे लाइन बिछाने के लिए 40 फीट चौड़ी ज़मीन का अधिग्रहण किया जाएगा, जबकि स्टेशनों के निर्माण के लिए 100 मीटर चौड़ी ज़मीन की आवश्यकता होगी।

ये भी पढ़ें- UP के जिले में तीर्थयात्रियों की बढ़ती भीड़ के चलते आठवीं तक के स्कूल 8 फरवरी तक बंद

संबंधित समाचार