Kanpur: बजट के फायदे गिनाएगी भाजपा, होंगे सम्मेलन व बैठकें, समर्पण दिवस के रूप में मनाई जाएगी पं. दीनदयाल उपाध्याय की पुण्यतिथि

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Shukla
On

कानपुर, अमृत विचार। भाजपा बजट की खूबियों को जन-जन तक पहुंचाने के लिए सम्मेलन कर लोगों से बजट पे चर्चा करेगी। इसको लेकर सोमवार को कानपुर-बुंदेलखंड क्षेत्र के कार्यालय में अध्यक्ष प्रकाश पाल ने क्षेत्रीय अभियानों के प्रमुख एवं मॉनिटरिंग टीम की बैठक ली। बैठक में निर्णय लिया गया कि 11 फरवरी को पंडित दीनदयाल उपाध्याय की पुण्यतिथि को समर्पण दिवस के रूप में मनाया जाएगा। यह कार्यक्रम क्षेत्र के सभी 17 जिलों के 20,845 बूथों पर आयोजित किया जाएगा। जिसमें कार्यकर्ता श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे और उनके विचारों को आत्मसात करने का संकल्प लेंगे।

इसी दिन से बजट पर सम्मेलन एवं प्रेस वार्ता कार्यक्रम की भी शुरुआत होगी। जो 23 फरवरी तक चलेगा। इस दौरान पार्टी के नेता एवं विशेषज्ञ आम जनता को बजट की विशेषताओं से अवगत कराएंगे और इसकी व्यापक जानकारी देंगे। प्रकाश पाल ने कहा कि इन अभियानों की सफलता सुनिश्चित करने के लिए अभियानों के प्रमुख एवं मॉनिटरिंग टीम के सदस्य सभी 17 जिलों में कार्यक्रमों की निगरानी करेंगे। उन्होंने बताया कि जिला अध्यक्षों और क्षेत्रीय अभियान प्रमुखों को भी यह जिम्मेदारी दी गई है कि सभी कार्यक्रम सौ प्रतिशत सफलतापूर्वक संपन्न हों। बैठक में मुख्य रूप से क्षेत्रीय मंत्री सुनील तिवारी, राहुल बच्चा सोनकर, विधायक मनोज राजपूत, अजीत छाबड़ा, सर्वेश कठेरिया, पुष्पा तिवारी, हर्ष द्विवेदी, पवन पांडे, राजन सक्सेना, जितेंद्र सचान, अमित परिहार उपस्थित रहे।

माघी पूर्णिमा पर सरसौल हाईवे पर लगेगा शिविर

दक्षिण पार्टी कार्यालय में जिलाध्यक्ष शिवराम सिंह ने बैठक कर कहा कि संगठन के लिए समर्पण राशि के रूप में सहयोग लेने का अभियान मंगलवार को पंडित दीनदयाल पुण्यतिथि से प्रारंभ होकर 23 फरवरी तक चलेगा। पार्टी कार्यकर्ता संगठन को 10 रुपए या उससे भी अधिक धनराशि का आर्थिक सहयोग करेंगे। बजट की खूबियों को जन जन तक पहुंचाने के खातिर पार्टी सम्मेलन आयोजित करेगी।  बजट पे चर्चा के लिए कार्यक्रम में चार्टर्ड अकाउंटेंट, अर्थशास्त्री, चिकित्सक, इंजीनियर, उद्योगपति, प्रोफेसर, वकील, शिक्षक, समाजसेवी, व्यापारी एवं प्रबुद्ध वर्ग के लोगों को आमन्त्रित किया जाएगा। 

मंडल अध्यक्षों को अपने मंडल में अपने अपने क्षेत्रों में प्रबुद्ध वर्ग के प्रभावशाली पचास  लोगों को आमंत्रित करने को कहा गया है। सम्मेलन में सांसद, विधायक, एमएलसी, महापौर सहित सभी जनप्रतिनिधि एवं प्रदेश, क्षेत्र, जिला पदाधिकारी शामिल होंगे। जिला मीडिया प्रभारी मनीष त्रिपाठी ने बताया कि 16 फरवरी को बजट सम्मेलन होगा। उन्होंने कहा कि माघी पूर्णिमा के अवसर पर प्रयागराज महाकुंभ की ओर जाने वाले  श्रद्धालुओं की सहायता के लिए भाजपा दक्षिण जिला इकाई 11 और 12 फरवरी को सरसौल हाईवे पर सहायता शिविर लगाएगी।

यह भी पढ़ें- Fatehpur: भूमाफियाओं पर जमीन का बैनामा कराकर भाई की हत्या का आरोप, पीड़ित ने डीएम से की शिकायत, लगाई न्याय की गुहार

 

संबंधित समाचार