‘इसका अंत बुरा होगा’, Donald Trump पर भड़के पोप फ्रांसिस...जानें वजह

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

रोम। पोप फ्रांसिस ने प्रवासियों को बड़े पैमाने पर निर्वासित किए जाने के मुद्दे पर मंगलवार को ट्रंप प्रशासन की निंदा की और आगाह किया कि इसका अंजाम बुरा होगा।

उन्होंने कहा कि केवल उनकी अवैध स्थिति के कारण जबरन निर्वासन करना प्रवासियों को उनकी अंतर्निहित गरिमा से वंचित करता है। फ्रांसिस ने अमेरिका के बिशपों को इस संबंध में एक पत्र लिखा।

इतिहास के पहले लातिन अमेरिकी पोप ने लंबे समय से प्रवासियों की देखभाल को अपनी धर्मपीठ की प्राथमिकता बना रखा है और मांग की है कि देश संघर्ष, गरीबी तथा जलवायु आपदाओं की वजह से भाग रहे लोगों का स्वागत करें और उनकी रक्षा करें।

ये भी पढ़ें- Donald Trump ने कागज के स्ट्रॉ पर लगाया प्रतिबंध, प्लास्टिक के स्ट्रॉ के इस्तेमाल पर दिया जोर...आदेश पर किए दस्तखत

संबंधित समाचार