बुरांश के फूलों ने बढ़ाई प्राकृतिक सुंदरता, पर्यटकों का आकर्षण

Amrit Vichar Network
Published By Pawan Singh Kunwar
On

नैनीताल, अमृत विचार: नैनीताल-हल्द्वानी रोड स्थित ताकुला के समीप इन दिनों बुरांश के फूल खिले हुए हैं, जो न केवल क्षेत्र की सुंदरता को बढ़ा रहे हैं, बल्कि पर्यटकों का भी ध्यान आकर्षित कर रहे हैं। पहाड़ों के हरे-भरे जंगलों के बीच बुरांश के लाल रंग के फूलों ने इस क्षेत्र को और भी आकर्षक बना दिया है। 

यहां से गुजरने वाले पर्यटक इन खूबसूरत फूलों के बीच रुककर प्रकृति के अद्भुत नजारों का आनंद ले रहे हैं। साथ ही इस सुंदरता को अपने कैमरों में कैद कर रहे हैं। मनोरा रेंज के वन क्षेत्राधिकारी मुकुल शर्मा ने बताया कि बुरांश के फूलों के खिलने के कारण क्षेत्र में कई पक्षी भी आकर्षित हो रहे हैं। उन्होंने बताया कि फायर सीजन के मद्देनजर बुरांश के पेड़ों और फूलों को आग से बचाने के लिए अभी से क्षेत्र की सफाई की जा रही है।

ग्लोबल वार्मिंग के प्रभाव से अब पहाड़ों में बुरांश का फूल पहले खिलने लगा है, जो नैनीताल और आसपास के पहाड़ी क्षेत्रों की सुंदरता में चार चांद लगा रहा है। पर्यटक इन शानदार फूलों के साथ सेल्फी लेने का कोई मौका नहीं छोड़ रहे हैं।

संबंधित समाचार