लखीमपुर खीरी: रुपये लेते दरोगा का वीडियो वायरल हुआ तो एसपी ने किया निलंबित

लखीमपुर खीरी, अमृत विचार। थाना फरधान में तैनात एक दरोगा का रुपये लेते हुए वीडियो गुरुवार को सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। इससे पुलिस में हड़कंप मच गया। वायरल वीडियो करीब 15 दिन पुराना बताया जा रहा है। हालांकि एसपी ने वीडियो को संज्ञान लेकर आरोपी दरोगा को निलंबित कर जांच एएसपी को सौंपी है।
गुरुवार की दोपहर सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हुआ। वीडियो में एक युवक थाने के भीतर कमरे में दरोगा राणा प्रताप सिंह को कुछ रुपये दे रहा है। वीडियो वायरल होने से हड़कंप मच गया। वीडियो में हो रही बातचीत से साफ जाहिर हो रहा है कि किसी कागज के सत्यापन के लिए रुपये दिए जा रहे हैं। एसपी ने वायरल वीडियो को संज्ञान में लेकर पड़ताल कराई तो वह थाना फरधान का निकला। एसपी ने आरोपी दरोगा राणा प्रताप सिंह को निलंबित कर दिया है और जांच एएसपी को सौंपी है। आरोपी दरोगा का कहना है कि उन्होंने उधार दिए दो सौ रुपये वापस लिए हैं। जमानत के कागज सत्यापन के लिए कोई रुपया नहीं लिया है। एसपी संकल्प शर्मा ने बताया कि दरोगा को निलंबित किया गया है। पूरे मामले की जांच एएसपी को सौंपी गई है।